अवधनामा संवाददाता
गरीब महिला का आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क हुआ आपरेशन
बांदा। सरकार द्वारा गरीब मरीजों के लिए चलाई जा रही आयुष्मान योजना गरीब मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है । इस योजना का लाभ देश के लाखों करोड़ों गरीब मरीजों को मिल रहा है, इस योजना के तहत बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में एक गरीब महिला का ब्रेस्ट कैंसर का सफल ऑपरेशन किया गया है ।
आपको बतादें के एम पी के सतना जिले के खेरवाँ गांव की रहने वाली राममूर्ति ( 50 ) पत्नी छुन्नू एक गरीब महिला है राममूर्ति के पुत्र रासजेंद्र ने बताया कि मेरी माँ के एक गांठ थी जिसे दिखाने रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज लाये थे जहां डाक्टर अनूप सिंह ने जांच के बाद कैंसर की पुष्टि की हमारे पास किसी बड़े अस्पताल में इलाज कराने का पैसा नहीं था डाक्टर अनूप सिंह ने आयुष्मान मित्र से कह कर हमारा आयुष्मान कार्ड बनवा दिया और आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क ऑपरेशन कर दिया । डाक्टर अनूप सिंह ने बताया कि आपरेशन के बाद महिला स्वस्थ्य है जल्द ही उसकी छुट्टी कर दी जाएगी । रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डाक्टर एस के कौशल ने डाक्टर अनूप और उनकी टीम को इस सफल आपरेशन के लिए बधाई दी है ।