डाॅ0 अम्मार रिजवी ने लगवाया कोरोना का टीका

0
144

Dr. Ammar Rizvi got Corona vaccine installed

लखनऊ। Lucknow दिनाॅंक 05.04.2021 को डाॅ0 अम्मार रिज़वी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आॅल इण्डिया माइनारिटीज़ फोरम फाॅर डेमोक्रेसी, लखनऊ ने  सूचित किया कि उन्होंने अपरान्ह 12.30 बजे गोमती नगर स्थित Health City Trauma Centre & Superspeciality Hospital, में हास्टिपल के C.E.O. डाॅ0 संदीप कपूर की उपस्थिति में Covid-19 का टीका Covishield Vaccine  षिवांगी सिंह द्वारा लगवाया।

डाॅ0 रिज़वी द्वारा यह भी बताया गया कि टीका लगवाने में उन्हें किसी प्रकार का कोई दर्द या कठिनाई का आभास नहीं हुआ। भ्मंसजी ब्पजल भ्वेचपजंस में टीकाकरण का प्रबंध बहुत ही उच्चकोटि का है। टीका लगवाने वालों के प्रति अस्पताल के समस्त स्टाफ का बर्ताव बहुत ही अच्छा है। इसके अलावा अस्पताल में कोविड के दिषा-निर्देषों के पालन एवं सफाई पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। अस्पताल के C.E.O. डाॅ0 संदीप कपूर टीका लगवाने वाले हर व्यक्ति से व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क बनाये हुए हैं। यहां एक आदर्ष वातावरण है। सबको इसका अनुसरण करना चाहिए।

डाॅ0 रिज़वी ने सभी लोगों से अपील की है कि टीकाकरण हेतु अर्ह हर व्यक्ति को टीका लगवाना चाहिए। किसी प्रकार की अफवाह एवं भ्रम में न पड़े एवं माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा ’भारत के हर नागरिक को टीका’’ हेतु चलायी जा रही मुहिम में अपना पूरा सहयोग प्रदान करें एवं इस मुहिम को सफल बनाने के साथ साथ अपने को और दूसरे को सुरक्षित रखें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here