अवधनामा संवाददाता
ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन केन्द्र का किया निरीक्षण
बांदा। जिलाधिकारी बांदा दुर्गा शक्ति नागपाल ने आज विकासखण्ड कार्यालय एवं र्प्राथामिक स्वास्थ्य केन्द्र तिन्दवारी तथा ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन केन्द्र मूंगुस का निरीक्षण किया। उन्होंने विकास खण्ड कार्यालय तिन्दवारी के मीटिंग हॉल में ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों एवं तकनीकी सहायकों की बैठक में तालाब खुदाई, मेडबन्दी, सोकपिट निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए बैठक में अनुपस्थित रहने एवं उक्त कार्यों में लापरवाही बरतने तथा कार्यों में संतोषजनक प्रगति न पाये जाने पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी आकाश वर्मा, प्रभारक सोनी तथा रज्जू प्रसाद को वेतन रोके जान के निर्देश दिये। उन्होंने ग्राम पचायत विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि तालाबों की खुदाई, मेडबन्दी एवं सोक पिटत पिट निर्माण कार्य में तेजी लाकर कार्यों को शीघ्र पूर्ण करायें। उन्होंने डी सी मनरेगा को निर्देश दिये कि आगामी सोमवार को पुनः समीक्षा करें, यदि किसी भी सेकेट्री के द्वारा इन कार्यों में तेजी लाकर सुधार नही पाया जाए तो सम्बन्धित के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि तालाबों के इनलेट व आउटलेट को अवश्य चेक करें तथा इनलेट में जाली अवश्य लगयी जाए। उन्होंने तालाबों के किनारे वृक्षारोपण किये जाने हेतु गड्ढों की खुदान कर वृक्षारोपण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि तालाबों की खुदाई कार्य को तेज गति से वर्षा से पूर्व पूर्ण करायें। उन्होंने ब्लाक में मनरेगा सेल, एफ0बी0एम0 पोर्टल पर फोटो अपलोड करने तथा मानव दिवस सृजन किये जाने की कार्यवाही के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए प्रत्येक कार्य को समयबद्धता के साथ कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्माणाधीन मीटिंग हॉल का निरीक्षण करते हुए कार्य को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तिन्दवारी का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने ओ0पी0डी0, दवा वितरण कक्ष, आकस्मिक कक्ष, डिलीवरी कक्ष तथा सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण करते हुए सामुदायिक शौचालय में गन्दगी पाये जाने तथा दरवाजे टूटे पाये जाने पर तत्काल अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत तिन्दवारी को ठीक कराये जाने एवं समुचित साफ-सफाई कराये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी मरीजों को अस्पताल से ही दवायें दी जायें तथा गर्भवती महिलाओं की जांच पोर्टल पर फीड की जाए तथा जननी सुरक्षा के लाभार्थियों एवं आशाओं का भुगतान निर्धारित समय सीमा में कराया जाए। उन्होंने मौके पर उपस्थित चिकित्सकों से प्रतिदिन आने वाले मरीजों की संख्या एवं उनको दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी करते हुए मरीजों से भी वार्ता कर जानकारी ली। उन्होंने दवा वितरण कक्ष में मरीजों को निःशुल्क वितरित की जा रही दवाइयों का भी निरीक्षण कर स्टाक से मिलान कराया।
इसके उपरान्त उन्होंने ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन केन्द्र मूंगुस का निरीक्षण किया, जिसमें एकत्र किये जाने वाले कचरा-कूड को अलग-अलग कर रखे जाने की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने इस केन्द्र को शीघ्र संचालित कर कूडे से पॉलीथीन, शीशा, लोहा, कपडा आदि को अलग-अलग कर रखे जाने के निर्देश दिये। उन्होंने इस केन्द्र केन्द्र के बाहर बर्मी कम्पोस्ट को भी तैयार कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान डीसी मनरेगा राघवेन्द्र तिवारी, खण्ड विकास अधिकारी प्रकाश प्रसाद, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजय जायसवाल, ग्राम प्रधान मूंगुस रामस्वरूप सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।