Saturday, May 4, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurडीएम-एसपी ने जाखलौन क्षेत्र में जाकर लगायी जन चौपाल

डीएम-एसपी ने जाखलौन क्षेत्र में जाकर लगायी जन चौपाल

अवधनामा संवाददाता

लोकसभा चुनाव के पहले मतदाताओं से की मुलाकात
अधिक से अधिक मतदान करने का किया आह्वान

ललितपुर। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 के दृष्टिगत थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत अन्तर्गत वल्नरेबल क्षेत्र मुहल्ला तालाबपुरा व थाना जाखलौन क्षेत्रान्तर्गत ग्राम धौर्रा में जाकर जनचौपाल लगाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिये जागरूक किया गया। डीएम-एसपी द्वारा वल्नरेबल मतदाताओं से वार्ता कर उनका विश्वास बढाया गया और उनकी समस्याये सुनी गयी तथा उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। डीएम बताया गया कि प्रशासन आपके साथ है। धनबल और बाहुबल को निष्प्रभावी बनाकर भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष और पारदर्शी निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में उत्साहपूर्वक भागीदारी हेतु बताया गया। एसपी द्वारा लोगो से वार्ता में बताया गया कि जनपद के प्रत्येक थाना क्षेत्रों पर हिस्ट्रीशीटर अपराधियों, गुण्डा, सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत लगातार नजर रखी जा रही हैं और सत्यापन किया जा रहा जिससे वह अवैध कार्य न करे सके। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने हेतु बताया गया । आप अपनी समस्या 112 पर बता सकते हैं। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत ललितपुर पुलिस द्वारा चुनाव हेल्प लाइन नम्बर 7839697416 जारी किया है जिस पर आप यदि कोई भी व्यक्ति चुनाव से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करता है तो आप चुनाव हेल्प लाइन नम्बर पर शिकायत दर्ज करा सकते है, आपकी पहचान गोपनीय रखी जायेगी। सभी लाइसेंसी शस्त्रधारक अपने शस्त्र शीघ्र थानों में जमा करा दें तथा अपने अपने किरायेदारों का सत्यापन करा ले। सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट न डालें तथा शेयर न करें और न ही उस पर कोई कॉमेंट करें। जनचौपाल में क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शशिभूषण, प्रभारी निरीक्षक जाखलौन राजा दिनेश सिंह, चौकी प्रभारी गोविन्द सागर उ0नि0 पारूल चन्देल, चौकी प्रभारी धौर्रा सुबोध सिंह, पीआरओ अभिषेक सिंह व अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular