विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक डीएम नें दिये सख्त निर्देश।

0
184

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

मरीजों को दी जाने वाली सभी मूलभूत सुविधाओं का लाभ हर हाल में मिलना चाहिए। जिलाधिकारी

सभी अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें। डीएम

हमीरपुर : जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ला की उपस्थिति में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, सिंचाई विभाग, स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, प्रोबेशन विभाग, समाज कल्याण विभाग, पंचायत विभाग, दिव्यांग, सहित अन्य सभी विभागों से संबंधित जनपद में चल रही योजनाओं की प्रगति की जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें।
बैठक में जिलाधिकारी ने भ्रामक सूचना देने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी पुनरावृति न हो। धरातल पर सभी अधिकारियों को कार्य करने के निर्देश दिए, साथ ही कहा कि ऐसी पुनरावृति होने पर संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने एक्सईएन सिंचाई विभाग से सिल्ट की सफाई, माह अक्टूबर तक कराने तथा नहर चलाने के रोस्टर की सूचना प्रसारित करने को निर्देशित किया गया जिससे किसानों को सिंचाई का कार्य करने में असुविधा का सामना न करना पड़े। एक्सईएन लोक निर्माण विभाग से गड्ढा मुक्ति, प्रांतीय खंड के कार्यों तथा उसकी डेडलाइन की तिथि, जल निगम से जुड़ी परियोजनाओं, निर्माण खंड से जुड़ी परियोजनाओं, कृषि विभाग से किसान सम्मान निधि योजना, डेटाबेस में सुधार तथा लंबित डाटा अद्यतन की जानकारी प्राप्त की।
इसके साथ ही मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से निराश्रित गोवंशों, गौशालाओं में चारागाह , पानी तथा भूसे की उपलब्धता, पशुओं के टीकाकरण व लम्पी रोग इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त कर पशुओं का इलाज करनें व बीडीओ से समन्वय कर गौशालाओं में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराए, तथा गोवंशो की नियमित चिकित्सकीय जांच कराये जाने के निर्देश दिए।।
जिलाधिकारी ने बिजली की कटौती पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित करते हुए कहा कि त्यौहारों में बिजली कटौती न करने व आपूर्ति में तकनीकी खराबी आने पर तत्काल दुरूस्त करने का हुक्म दिया जिससे आम लोगो को बिजली की कटौती से असुविधा न हो।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि अस्पताल में दवाओ की उपलब्धता सुनिश्चित कराए तथा अस्पतालों में मरीजों को दी जाने वाली सभी मूलभूत सुविधाएं अवश्य होनी चाहिए।
उन्होंने विभिन्न विभागों से जुड़े अधूरे निर्माण कार्य को ससमय पूर्ण करनेके निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने एक्सईएन जल निगम से पेयजल योजना की प्रगति, खुदे हुए सड़कों, परियोजना निदेशक से पीएम आवास योजना, इसके किस्त वितरण, तथा इसके निर्माण कार्य और पात्रता की जांच की प्रगति की भी जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने जिला उद्यान अधिकारी व जिला वनाधिकारी के बैठक में अनुपस्थित रहने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
इस अवसर पर जिला मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, एल0डी0एम0, डी0सी0एन0आर0एल0एम0 परियोजना निदेशक, परियोजना निदेशक डूडा,जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबंेशन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी सहित विकास से संबंधित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here