डीएम व एसपी ने किया ज़िला कारागार का निरीक्षण

0
4880

अवधनामा संवाददाता

अम्बेडकर नगर। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया और जेल का जायजा लिया। जिलाधिकारी अविनाश सिंह के साथ एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने प्रशासनिक और पुलिस अमले के साथ जेल का गहनता से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इन अधिकारियों ने जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना। बंदियों को सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं की जानकारी ली।
डीएम और एसपी ने जेल अधीक्षक को यह निर्देश दिया कि सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाएं समय से बंदियों को मुहैया कराई जाएं। इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जेल में रसोईघर, खाद्यान्न स्टोर, महिला बैरक/पुरुष बैरक/किशोर बैरक का गहनता से निरीक्षण किया। इन अधिकारियो को सब ठीक-ठाक मिला। इसी के साथ जेल कैंपस में संचालित डिस्पेंसरी का निरीक्षण कर इन अधिकारियों ने डिस्पेंसरी में मौजूद दवाओं के बारे में जानकारी हासिल की।
निरीक्षण के क्रम में डीएम, एसपी के साथ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने जेल की महिला बैरक का निरीक्षण किया। इन अधिकारियों ने जेल प्रशासन द्वारा महिला बंदियों को मुहैया कराई जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की। प्रशासन और पुलिस के हाकिमों ने जेल प्रशासन से महिला बंदियों को सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाएं सभी मुहैया कराए जाते रहने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा के जिला कारागार के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी/ प्रभारी जेल अधीक्षक डॉ सदानंद गुप्ता, सीओ सिटी सुरेश कुमार मिश्रा, जेलर गिरजा शंकर यादव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अकबरपुर संजय कुमार पांडेय व महिला थानाध्यक्ष वंदना अग्रहरि , चिकित्सा अधिकारी डॉ पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, डिप्टी जेलर छोटेलाल सरोज व सत्य नारायण श्रीवास्तव, फार्मासिस्ट अनंतलाल गुप्ता, वरिष्ठ सहायक रघुनाथ प्रसाद यादव, कनिष्ठ सहायक विपिन कुमार व अनूप कुमार गौड़ सहित जेल के अन्य कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here