संभल अवधनामा संवाददाता गुन्नौर तहसील क्षेत्र के कस्बा गवाँ मेें हरि बाबा जनता इंटर कॉलेज गवाँ में 69 वीं मंडलीय कुराश तियोगिता का आयोजन हुआ,
जिसमें मुरादाबाद मंडल के सभी जनपदों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।जिसमें बालिका वर्ग में अंडर 14 आयु वर्ग में -महक, डोली, तन्वी, आयुषी सागर, मानवी सिंह, वंदना, मानवी चौधरी और बसंती का चयन हुआ। तथा अंडर 17आयु वर्ग में परी, सलोनी, रिनू, ज्योति, विनीशा अक्षरा, आकांक्षा और सोनिया का चयन हुआ एवं अंडर 19 आयु वर्ग में ओजस्वी, महक सैनी, लवी मिथिलेश, खुशी, सुमन और तराना जहां का चयन हुआ तथा बालक वर्ग के अंडर14 आयु वर्ग में ईशान, राजू , आशीष, सौरव देवांश और मोहम्मद साहिल का चयन हुआ तथा 17 आयु वर्ग में अंकुश, पिंटू, जुबेर मलिक, वंश सूरज, हरगुन, मोहम्मद जैद, वरुण का चयन हुआ एवं 19 आयु वर्ग में चिराग, ऋषभ, मोहम्मद समीर, मोहम्मद ओवैस, मोहम्मद अफान, अनुज, हैरी का चयन हुआ। उपरोक्त सभी छात्र-छात्राएं अलग-अलग भार वर्ग एवं आयु वर्ग में प्रदेशीये कुराश प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए 23 सितंबर से 25 सितंबर तक अयोध्या जाएंगे।
जिसमें हरि बाबा जनता इंटर कॉलेज की छात्रा सुमन और छात्र अनुज का चयन भी हुआ है।इस कुराश प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संभल और रामपुर की बालिकाओं ने भी हर आयु वर्ग के हर भार वर्ग में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया विभिन्न जनपदों से आए टीम मैनेजर, टीम कोच एवं सभी प्रतिभागियों ने हरि बाबा जनता इंटर कॉलेज गवाँ के स्टाफ की तथा वहां की व्यवस्थाओं जैसे रुकने ,खाने, खेलने की प्रशंसा की अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ हरीश पाल सिंह ने विजयी छात्र-छात्राओं को आगे के भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी एवं हारे हुए बच्चों का मनोबल बढ़ाया तथा प्रतियोगिता का आयोजन करने में रेफरी भोला सिंह त्यागी,भास्कर जी,संजीव सिंह व्यायाम अध्यापक और चयन करता विकास जी का एवं हरि बाबा जनता इंटर कॉलेज के व्यायाम अध्यापक श्री प्रेम शंकर पाण्डेय जी का प्रधानाचार्य ने आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि इंद्र प्रकाश त्रिपाठी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज गोंडा उपस्थित रहे।l