जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला खेल विकास और प्रोत्साहन समिति की बैठक संपन्न

0
176

अवधनामा जिला संवाददाता हिफजुर्रहमान 

हमीरपुर : जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक जिलाधिकारी राहुल पांडेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में संपन्न हुई।
इस मौके पर स्टेडियम परिसर में लगे जिम संचालित करने हेतु, आधुनिक जिम उपकरणों / मेंटीनेंस को ध्यान में रखते हुए और जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति को आर्थिक रूप से मजबूत करने के उद्देश्य से प्रति सदस्य प्रतिमाह 500 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्टेडियम परिसर के जिम संचालन के लिए समय का भी निर्धारण कर लिया जाए।
इस मौके पर जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति से जिम कोच के पद पर चयन करने पर विचार विमर्श किया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने नियमानुसार जिम कोच नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिला एवं पुरुष हेतु अलग-अलग जिम कोच रखने की व्यवस्था की जाए। बैठक में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति को आर्थिक रूप से सुदृढ़ीकरण करने पर विचार विमर्श किया गया। इसके लिए अन्य विभागों से भी सहयोग प्राप्त करने पर चर्चा की गई । जिलाधिकारी ने समिति में लाइफटाइम मेंबरशिप बनाने हेतु नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव , सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला ,जिला क्रीड़ा अधिकारी ब्रजेन्द्र सोनी, डीपीआरओ सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here