Friday, May 10, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaजिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने किया पौधरोपण

जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने किया पौधरोपण

अवधनामा संवाददाता

हम सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित: रोली सिंह

अयोध्या । 1 से 7 जुलाई तक चल रहे वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत 30 करोड़ पौधारोपण जन आंदोलन 2023 के अंतर्गत जिला पंचायत अयोध्या द्वारा ग्रामसभा सरायरासी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना अंतर्गत कायाकल्प अमृत सरोवर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने किया पौधरोपण इस मौके पर उनके पति आलोक सिंह हरोहित ही मौजूद रहे।जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने कहा कि पौधरोपण से पर्यावरण का संतुलन बना रहता है और हमें शुद्ध वायु मिलती है अगर वृक्ष ही नहीं रहेंगे तो पर्यावरण का संतुलन धीरे-धीरे बिगड़ जाएगा जिससे मानव जीवन, जीव-जंतु व पेड़ पौधों पर बुरा असर पड़ रहा है। हम सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित हो । आलोक सिंह रोहित ने कहा शुद्ध वायु और शुद्ध जल आने वाली पीढि़यों का अधिकार है।ये तभी संभव है, जब हम पर्यावरण को संरक्षण करेंगे और अधिक से अधिक पौधारोपण करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदूषण को कम करके शहर व गांव को हरा भरा बनाएं तथा ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर उनका संरक्षण करें, ताकि हमारा क्षेत्र हरा भरा रहे। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि प्रदूषण को कम करके पर्यावरण को बचाया जा सकता है। हम सभी को पर्यावरण के संरक्षण में आगे आना चाहिए। सभी को अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाने चाहिए। इस अवसर पर मया रेंजर अरूण कुमार मौर्य,राजेश सिंह,रामप्रसन्न सिंह,जयराज सिंह,सुशील सिंह,संजय निषाद,हरिओम यादव, उदयपाल सिंह, अमरजीत सिंह,चंद्र भूषण सिंह अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular