सामुदायिक शौचालय में ताला बन्द पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध दर्ज होगी एफआईआर जिलाधिकारी

0
231

अवधनामा संवाददाता

शाहजहाँपुर जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 योजनान्तर्गत जिला स्वच्छता समिति/जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण कमेटी की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सामुदायिक शौचालय में तैनात केयर टेकरों का भुगतान समय से सुनिश्चित किया जायें। उन्होने कड़े निर्देश देते हुये कहा कि सभी समुदायिक शौचालय क्रियाशील रहें यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होने चेतावनी देते हुये कहा कि यदि किसी सामुदायिक शौचालय में ताला बन्द पाया जायेगा तो सम्बन्धित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी जायेगी। उन्होने गांव में व्यापक रूप से स्वच्छता अभियान चलाये जाने के निर्देश देते हुये कहा कि कूड़े का प्रबन्धन सही प्रकार से किया जाये। प्लास्टिक का भी सही प्रकार से प्रबन्धन किये जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियों को समय से सभी किश्तों का भुगतान कराया जाये। एसएलडब्ल्यूएम में चयनित जनपद के 29 ग्रामों में कराये गये कार्यो की जांच तत्काल पूर्ण किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। गांवो में व्यापक रूप से स्वच्छता अभियान चलाये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह, डीएफओ प्रखर गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर0के0 गौतम, जिला पंचायत राज अधिकारी घनश्याम सागर सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here