विद्यालय प्रबंधन समिति की जिलाधिकारी ली बैठक

0
385

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। जिलाधिकारी विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में केंद्रीय विद्यालय आजमगढ़ के प्रांगण में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई।
विद्यालय के प्राचार्य ने बैठक में बताया कि 23 जनवरी को परीक्षा पर चर्चा के अंतर्गत विद्यालय प्रांगण में एक आन स्पाट पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित होनी है। जिसमें जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय सहित सीबीएसई बोर्ड, यूपी बोर्ड के कुल 17 स्कूलों के 100 प्रतिभागी भाग लेंगे। इस चित्रकला प्रतियोगिता का विषय माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पुस्तक एग्जाम वारियर्स में उनके द्वारा बताये गए 25 मंत्रों पर आधारित होगा। प्रतियोगिता का समय प्रातः 10रू00 से 12रू00 के बीच होगा। बैठक में विद्यालय के प्राचार्य सुरेंद्र कुमार तथा प्रबंधन समिति के सदस्यों ने भाग लिया और विद्यालय के संचालन, विकास और अन्य मुद्दों पर सविस्तार चर्चा की गई। इस बैठक का संचालन डॉ0 शांति भूषण पांडेय (स्नातकोत्तर शिक्षक अंग्रेजी) ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here