Saturday, May 4, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurजनपदस्तरीय कृषक संगोष्ठी व मेला कार्यक्रम का जिलाधिकारी नें फीता काट कर...

जनपदस्तरीय कृषक संगोष्ठी व मेला कार्यक्रम का जिलाधिकारी नें फीता काट कर किया उद्घाटन

अवधनामा संवाददाता

हिफजुर्रहमान

हमीरपुर :उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, हमीरपुर द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत जनपदस्तरीय कृषक संगोष्ठी / मेला कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी हमीरपुर की अध्यक्षता में दिनांक 12.12.2023 रो राजकीय पौधशाला विवार, हमीरपुर में किया गया।
राहुल पाण्डेय, जिलाधिकारी हमीरपुर द्वारा फीता काट कर कृषक मेले का उ‌द्घाटन किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा जयन्ती राजपूत, जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी, हमीरपुर द्वारा सरस्वती प्रतिमा का माल्यार्पण व दीप प्रज्जवल कर मेले का शुभारम्भ किया गया। पौधशाला परिसर में विभिन्न विकास विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी हमीरपुर ने अपने सम्बोधन में कहा कि किसान भाई अन्नदाता है वह देश की अर्थव्यवस्था के कर्णधार है। उन्होने किसानों को कृषि के साथ-साथ बागवानी की खेती करने पर अत्यधिक बल देते हुए कहा कि किसान भाई अत्यधिक क्षेत्रफल पर बागवानी कर अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकते है। भूमि को अत्यधिक उपजाऊ बनाने हेतु जैविक खादों का प्रयोग करें। साथ ही कहा की बुन्देलखण्ड क्षेत्र के भौगोलिक परिस्थतियों में सफलतम व नवीनतम तकनीक की बागवानी, सब्जी की खेती, प्याज की खेती करें। किसानों द्वारा स्टॉल में लगाये गये उनके उत्पादों का अवलोकन किया और किसानों का उत्साहवर्धन करते हुए बागवानी को आगे बढ़ाने के लिए

कहा।

मुख्य अतिथि जिला पंचयात अध्यक्षा जयन्ती राजपूत ने कृषि उद्यानीकरण की खेती को अपना कर आय को दुगना

करने की सलाह दी साथ ही किसानों से कहा की आप लोग कृषि विविधीकरण खेती को अपनाकर आय को दोगुना कर सकते हैं। चन्द्र शेखर शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी, हमीरपुर ने राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक लाभ हेतु प्रेरित किया। तथा उद्यान विभाग के प्रयासों की प्रशंसा की। कार्यक्रम में आयोजक आशीष कटियार जिला उद्यान अधिकारी ने किसानों को विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा की किसान भाई योजनाओं का लाभ पाने के लिये उद्यान विभाग के पोर्टल पर

अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराकर योजनाओं का लाभ उठा सकते है।

प्रो० सुरेन्द्र सिंह, प्राचार्य ब्रम्हानन्द कृषि महाविद्यालय राठ, डा० अमित बिसेन, प्रो० उद्यान विभाग ब्रम्हानन्द कृषि महाविद्यालय राठ, सरजू नारायन, एसो० प्रोफेसर कृषि प्रसार, ब्रम्हानन्द कृषि महाविद्यालय राठ ने भी अपने-अपने विषय से सम्बंधित तकनीकी जानकारी प्रदान की। डा० हबीब खान, पूर्व अध्यक्ष मृदा विज्ञान केन्द्र द्वारा कृषकों को अपनी मिट्टी की कमी पहचानने व स्वस्थ्य रखने की विधि का भौके पर परीक्षण कराया। डा० एस०पी० सोनकर, प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र महोवा ने किसान भाईयों को नयी आधुनिक तकनीकी से औद्यानिक व जैविक फसलों के कम लागत में अधिक उत्पादन करने के बारे में जानकारी दी। गोष्ठी में डा० इन्द्रेषु गौतम, जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने कीट व्याधि के बारे में फसल सुरक्षा हेतु किसानों को जानकारी दी गयी। गोष्ठी में प्रगतिशील कृषक श्री बलराम दादी, श्रीमती गीता कुशवाहा ग्राम-निवादा, मुस्करा, डा० देव सिंह ग्राम-नदेहरा, सुमेरपुर, श्री शैलेन्द्र सिंह ग्राम-धमना, राठ, श्री गयाप्रसाद ग्राम-बसेला, राठ, श्री राजेन्द्र सिंह ग्राम गोहानी पनवाड़ी, राठ, श्री रघुवीर सिंह ग्राम-चिल्ली, गोहाण्ड, श्री जगन्नाथ सिंह ग्राम-पडुई, कुरारा, श्री तेजपाल ग्राम-बंगरा, सरीला, श्री बाबूराम ग्राम-बिवांर, मुस्करा व श्री राजकुमार पाण्डेय ग्राम-पाटनपुर, मौदहा आदि के द्वारा औद्यानिक उत्पादों के प्रर्दश लगाये गये। जिला पंचायत अध्यक्षा, जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी, हमीरपुर द्वारा गोष्ठी में औद्यानिक फसलों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषकों को प्रमाणपत्र व शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। जिला उद्यान अधिकारी ने कृषकों की ओर से लाये गये उत्पादों / फलों को मुख्य अतिथियों को भेंट किया।

अन्त में जिला उद्यान अधिकारी ने गोष्ठी में उपस्थिति किसान भाईयों व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का अभार व्यक्त किया तथा श्री आशीष शुक्ला, विधिक सलाहकार श्रम मंत्री उ०प्र० लखनऊ द्वारा आज के कार्यक्रम का समापन किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular