जिलाधिकारी ने होटल व्यवसाईयों व धर्मशाला के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

0
109

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या । जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में होटल व्यवसाइयों व धर्मशाला के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि अयोध्या एक धार्मिक एवं अध्यात्मिक पर्यटन नगरी के रूप में विश्व पटल पर प्रसिद्धि पा रही है और यह सांस्कृतिक राजधानी के रूप में उभरा है। श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपरांत अयोध्या धाम में श्रद्धालुओं पर्यटकों की आवक में तीव्र वृद्धि भी हुई है यहां आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु को ठहरने एवं आवागमन की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करना सभी का कर्तव्य है। अतः यह सुनिश्चित किया जाये कि अयोध्या धाम आने वाले किसी भी पर्यटक श्रद्वालु से किसी भी होटल व्यवसाय द्वारा रेट बढ़ाकर न लिया जाये। उन्होंने सभी होटलों व धर्मशालाओं के मालिकों को अपने अपने होटल धर्मशाला का रेट लिस्ट प्राइस बैण्ड को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने पर्यटकों श्रद्वालुओं को होटलों धर्मशालाओं में ठहरने हेतु रूम के दिये जाने वाली सुविधाओं यथा-वाहन, भोजन आदि अर्थात पैकेज में सम्मिलित समस्त सुविधाओं का स्पष्ट उल्लेख करने हेतु होटल धर्मशालाओं के प्रतिनिधियों मालिकों को निर्देशित किया।बैठक में सभी होटल व्यवसाइयों ने आश्वस्त किया कि प्राप्त निर्देशों का बेहतर ढंग से अनुपालन किया जायेगा और अयोध्या की गरिमा के अनुरूप आगुन्तकों से बेहतर से बेहतर सुविधाएं सुगमता से उपलब्ध करायी जायेगी।बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, सिटी मजिस्ट्रेट अरविन्द कुमार सहित विभिन्न होटलों एवं धर्मशालाओं के मालिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here