संचारी अभियान की जागरूकता रैली को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

0
86

अवधनामा संवाददाता

अवधनामा (सोनभद्र/ब्यूरो)। 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान
सोमवार को जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने संचारी अभियान का उद्घाटन व संचारी की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए बताया कि व्यापक जन-जागरूकता के द्वारा संचारी रोगों पर नियंत्रण पाया जा सकता है, संचारी रोग आर्थिक क्षति का मुख्य कारण है रोगों के प्रति जागरुकता, साफ-सफाई तथा व्यक्तिगत स्वच्छता अपनाकर इन रोगों से मुक्ति पायी जा सकती है, इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित जनसमुदाय को संचारी रोगों से जागरूकता के लिये शपथ दिलाया गया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा बताया गया कि अन्र्तविभागीय सहयोग के द्वारा इस अभियान को सफल बनाया जायेगा। कुल 11 विभागी के सहयोग से 01 अप्रैल से 30 अप्रैल 2024 तक संचारी अभियान चलाया जायेगा, स्वास्थ्य विभाग को 1500 से अधिक आशाओं तथा आंगनबाड़ियों के द्वारा घर-घर जाकर बुखार इन्फ्यूऐजा, टी०बी० फाइलेरिया तथा कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण किया जायेगा जिसके जाँच एवं उपचार की व्यवस्था निःशुल्क की गयी है इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अपर एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा मलेरिया विभाग के समस्त अधिकारी एवं मलेरिया निरीक्षक मौजूद थे साथ ही साथ जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी सुधांशू शेखर शर्मा व नगर पालिका के सफाई कर्मचारी एवं आंगनबाडी कार्यकत्री उपस्थित थी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here