अवधनामा संवाददाता
डी0फार्मा0 सत्र 2023/24 नए छात्र/छात्राओं का प्रवेश कर फ्रेशर ओरिएंटेशन कार्यक्रम संपन्न
सोनभद्र/ब्यूरो –गुरुवार को साई हॉस्पिटल एंड इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, सजौर, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र डी0फार्मा के नए सत्र के छात्र/छात्राओं* का प्रवेश कर ओरिएंटेशन कार्यक्रम किया गया। जिसमे साईं हॉस्पिटल एंड इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी व नर्सिंग की प्रबंधक वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनुपमा सिंह द्वारा सरस्वती वंदन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। वहां मौजूद छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉक्टर अनुपमा सिंह ने बताया कि छात्राओं के शिक्षा जगत में डिसिप्लिन बेहद ही जरूरी है इसका पालन करने वाले छात्र-छात्राओं का भविष्य उज्जवल होता है।
तदोपरांत एच0ओ0डी विकाश चतुर्वेदी व सीनियर फैकल्टी अनामिका तिवारी जी द्वारा पी0पी0टी के माध्यम से छात्र छात्राओं व अभिभावक को (स्कॉलरशिप, एंटी रैगिंग, कॉलेज रुल रेगुलेशन, ड्रेस कोड व अन्य समस्त जानकारी दिया गया) छात्र/छात्रा तथा अभिभावक को संबोधित करते हुए प्रबंधक डा0 अनुपमा सिंह द्वारा उनको नए कोर्स में प्रवेश के लिए धन्यवाद व एक बेहतर इंसान बनने व जिवन में हर एक पड़ाव में सफल होने के लिए शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी गई। इस कार्यक्रम में उपस्थित नर्सिंग प्रोफेसर अंजलि बिट्टी, असिस्टेंट प्रोफेसर विनय पांडेय जी एग्जामिनेशन इंचार्ज रागिनी श्रीवास्तव, नेहा मैम, वार्डन ममता, रूपम, अंजू जी व अन्य स्टाफगढ़ उपस्थित रहे। तथा संस्थान में बचे हुए रिक्त सीटों में इच्छुक छात्र/छात्रा जो फार्मेसी नए सत्र में प्रवेश लेना चाहते हैं वह तत्काल प्रवेश ले सकते हैं।