अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/सिंगरौली शुक्रवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार ने कंपनी की जयंत परियोजना का दौरा किया एवं कल्याण सुविधाओं का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होने परियोजना के विजय स्टेडियम एवं अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। निदेशक (कार्मिक) ने इस अवसर पर कर्मियों को बेहतर से बेहतर कल्याण सुविधाएं देने हेतु आवाहन किया व परियोजना के कल्याण सुविधाओं एवं गतिविधियों के रोड मेप पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान महाप्रबंधक (कार्मिक) एस एस हसन व जयंत परियोजना के कार्मिक विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे ।
निदेशक (कार्मिक), एनसीएल मनीष कुमार ने जयंत स्थित एथलेटिक अकादमी का भी दौरा किया व वहाँ रह कर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों से रूबरू हुए। एनसीएल अपने सीएसआर कार्यक्रम के तहत एथलेटिक अकादमी में छात्रों को निः शुल्क खेल प्रशिक्षण, शिक्षा, भोजन और आवास सुविधा मुहैया करवाती है। एनसीएल इस अकादमी का विस्तार कर रही है और 4 सूट रूम सहित 44 अतिरिक्त कमरों के साथ अकादमी के विस्तार का कार्य प्रगति पर है जो जल्द ही पूरा हो जाएगा ।