Wednesday, August 27, 2025
spot_img
HomeMarqueeधनपतगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत रामनगर-2 घोटाला, कार्रवाई न होने पर हाईकोर्ट...

धनपतगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत रामनगर-2 घोटाला, कार्रवाई न होने पर हाईकोर्ट सख्त,ग्राम प्रधान समेत अधिकारियों को नोटिस जारी

र्षों पुरानी शिकायत अब पहुँची अदालत की चौखट,मची खलबली।

सुल्तानपुर, धनपतगंज। विकास खंड की ग्राम पंचायत रामनगर-2 में हुए कथित घोटाले की गूंज अब हाईकोर्ट तक पहुँच गई है। ग्राम प्रधान पर भ्रष्टाचार और मनमानी की शिकायतों पर कार्रवाई न होने से नाराज होकर ग्रामवासी हरि शंकर सिंह ने उच्च न्यायालय की शरण ली।

मामले पर सुनवाई करते हुए माननीय हाईकोर्ट ने शासन और संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब माँगा है। कोर्ट ने विपक्षी पक्ष संख्या-5 यानी ग्राम प्रधान को भी एक सप्ताह के भीतर नोटिस जारी करने का आदेश दिया है। साथ ही, मामले को छह सप्ताह बाद सूचीबद्ध करते हुए निर्देश दिया गया है कि इस बीच सभी पक्ष अपना लिखित जवाब दाखिल करें।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि ग्राम सभा में भारी वित्तीय अनियमितताएँ, शासकीय आदेशों की अनदेखी और ग्रामवासियों को सरकार से मिलने वाली सुविधाओं से वंचित करने का खेल लंबे समय से चल रहा है।हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद प्रशासनिक अमले में खलबली मच गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular