सावन के दूसरे सोमवार को शिवालय हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारों से गूंज उठे। भक्तों ने उत्साह के साथ भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया और अपने घर परिवार सहित संपूर्ण विश्व के कल्याण की कामना की गई है।
जनपद मुख्यालय स्थित श्री उमंगेश्वर द्वादश ज्योतिर्लिंग महादेव मंदिर के पुजारी शिवकिशोर पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार श्रावण मास में पांच सोमवार पड़ रहे हैं। वैसे तो सावन माह के प्रत्येक दिन भोले की भक्ति का अपना अलग ही महत्व है लेकिन सोमवार के दिन भगवान भोले की आराधना करना बहुत ही फलदाई है। आज सावन के दूसरे सोमवार को सुबह से ही भक्तों का शिवालयों में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया और हर हर बम-बम के जयकारों से शिवालय गूंज उठे। भक्तों के द्वारा भगवान भोले नाथ का रुद्राभिषेक किया गया और अपने घर परिवार के कल्याण की मनोकामना की गई है। राम कथा मार्ग स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर परिसर में प्रतिदिन 11 हजार पार्थिव शिवलिंग का निर्माण भक्तों के द्वारा किया जा रहा है जो कि पूरे माह चलेगा। शहर के शिव तांडव मंदिर, बलखंडेश्वर मंदिर, बड़ी चंद्रिका स्थित विशाल शिव मंदिर, उमंगेश्वर मंदिर समेत सभी शिव मंदिरों में हर्षोल्लास के साथ भक्तों ने पहुंचकर भोले की आराधना की है। मान्यता है कि सावन में भगवान शिव की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिरों के बाहर पुलिस फोर्स तैनात रहा है। प्रमुख शिव मंदिरों में मन्दिर से दूर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है।