अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। (Saharanpur) चैत्र नवरात्रे की रामनवमीं पर मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं ने अपना उपवास खोला और श्रीरामनवमीं पर्व पर भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना कर सुख स्मृद्धि तथा कोरोना वैश्विक महामारी से मुक्ति दिलाने को प्रार्थना की।
चैत्र नवरात्रे की नवमीं पर आज श्रद्धालुओं ने मां सिद्धिदात्री की अपने घरों में ही पूजा अर्चना कर अपना उपवास खोला। इस दौरान श्रद्धालुओं ने कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए सावधानी पूर्वक कन्या पूजन किया और कुछ श्रद्धालुओं ने कन्याओं के घर पर ही प्रसाद भेजकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके अलावा गाय माता को भी भोग अर्पण कर नमन किया और भगवान श्रीराम के जन्म दिवस के उपलक्ष में रामनवमीं पर उनकी पूजा अर्चना करते हुए सुख स्मृद्धि के साथ-साथ कोरोना वैश्विक महामारी से मुक्ति दिलाने के लिए प्रार्थना की। इसके अलावा राधा विहार स्थित महाशक्ति पीठ वैष्णवी महाकाली मंदिर में श्रीरामकृष्ण विवेकानंद संस्थान के तत्वावधान मंे आयोजित चेत्र नवरात्र पूजा महोत्सव में नौवे नवरात्रे को मां सिद्धिदात्री का हल्दी, केसर, चंदन से महास्नान किया गया और मां भगवती को भोग अर्पण कर मां भगवती की आरती उतारी गयी। चैत्र नवरात्रे महोत्सव में पूजा उपरांत षोडस मगल कलश नवरात्रों को एवं 108 ज्योतियों का विसर्जन किया गया। स्वामी कालेन्द्रानंद महाराज ने अम्बाला रोड स्थित बड़ी यमुना नहर में सभी भक्तांे के साथ नवरात्रों का विसर्जन किया और मां भगवती से सबके सुख स्मृद्धि व कोरोना वैश्विक महामारी से सुरक्षित रखने के लिए प्रार्थना की। स्वामी महाराज ने कहा कि नवम् सिद्धिदात्री माता अष्ट महा सिद्धियां प्रदान करने वाली आदि शक्ति है। जग में अष्ट सिद्धियां सदाशिव मे जागृत हुयी तो शिव पूर्णता को प्राप्त होकर अर्धनारिश्वर में प्रकट हुए और सृष्टि सृजन आधार नर एवं मादा के रूप में हुआ। महाराज श्री ने कहा कि जो व्यक्ति नवरात्रों को समर्पित भाव से पूजा कर नवमीं को सिद्धिदात्री माता की विधिवत् आध्यात्मिक भाव से पूजा अर्चना करता है, वह साधन सुख, स्मृद्धि एवं संसार के समस्त सुखों को भोग कर मोक्ष को प्राप्त करता है। इस अवसर पर अरूण स्वामी, आचार्य अजित शर्मा, पं.ऋषभ शर्मा, पं.नीरज मिश्रा, पं.योगेश तिवारी, मेहरचंद जैन, नरेश चंदेल, गीता, माया, सरिता, सुचेता आदि मौजूद रहे। भी बरामद किया है।
हिमांशु नागपाल ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि टीम सहित अवैध खनन के ट्रकों की जांच कर रहे थे। जांच के दौरान ट्रकों के रायल्टी के कागज कुछ संदिग्ध प्रतीत होने पर ट्रक चालकों से पूछताछ की गई। ट्रक चालकों ने बताया कि शाहजहांपुर की एक ईकाई द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। उन्होंने ट्रक चालक की निशानदेही पर शाहजहांपुर में छापा मारा गया। जहां रायल्टी के फर्जी कागज बनाते हुए लेपटाॅप सहित एक व्यक्ति पकड़ा गया। पकड़े गये लोगांे से पूछताछ और जांच में पता चला कि यह कार्य हरियाणा यू0पी0बार्डर पर भी किया जा रहा है। उन्होंने टीम सहित बताये गये स्थान पर भी छापा मारा गया जहां दो लोगों रसीद पुत्र जीमल और रईस अहमद पुत्र मतलूब निवासी ग्राम समसपुर थाना सरसावां को मौके पर गिरफ्तार किया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि रायल्टी के फर्जी तैयार दस्तावेज, लैपटाॅप और 07 ट्रकों को सीज कर अपराधियों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में थाना सरसावां में अभियोग पंजीकृत कर दिया गया है। ज्ञातव्य है कि रायल्टी के फर्जी कागजों के आधार पर सरकार को प्रतिदिन लाखों रूपए के राजस्व की हानि पहुंचाई जा रही थी। कार्यवाही के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के साथ खनन अधिकारी आशीष तथा शाहजहांपुर चैकी प्रभारी सहित पुलिस बल उपस्थित रहा।