Friday, May 3, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiप्रशिक्षण मे प्रशिक्षकों को दी कई विन्दुओ की विस्तृत जानकारी

प्रशिक्षण मे प्रशिक्षकों को दी कई विन्दुओ की विस्तृत जानकारी

अवधनामा संवाददाता

मसौली बाराबंकी। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत पंचायती राज संस्थाओ एव स्वय सहायता समूहों के अभिसरल हेतु ग्राम प्रधानों एव स्वय सहायता समूह के सदस्यों के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारम्भ बुधवार को खण्ड विकास अधिकारी डा0 संस्कृता मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रशिक्षण मे आये प्रशिक्षकों द्वारा ग्राम पंचायत विकास योजना सहित कई विन्दुओ की विस्तृत जानकारी दी। पीआरआई एव एसएचजी कन्वजेंस प्रशिक्षण शिविर मे जनप्रतिनिधियों से रूबरू होते हुए खण्ड विकास अधिकारी डा0 संस्कृता मिश्रा ने कहा कि वित्त आयोग ने भारी अनुदान के हस्तारण हेतु स्थानीय स्वशासन को उनके विकास की योजना बनाने मे सक्षम है। ग्राम पंचायत विकास योजना एव आवश्यकता आधारित व्यापक योजना है जो कुशल एव अनुकूलतम उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए स्थानीय विकासत्मक मुद्दों के समाधान के लिए तैयार की गयी है। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत महिलाओ को स्वय सहायता समूहों को जी पी डी पी प्रक्रिया मे शामिल करने को एक सार्थक कदम बताया।
प्रशिक्षक आशा यादव व सुनील सिंह ने ग्राम पंचायत को पूर्ण सन्तृप्त करने के लिए मुख्यतः 9 थीमो पर जीपीडीपी बनाने की जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर आशा यादव ने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य है कि ग्राम पंचायते आर्थिक रूप से सबल हो। सहायक विकास अधिकारी पंचायत जानकीराम प्रशिक्षण शिविर मे मौजूद पंचायत प्रतिनिधियों को किट का वितरण किया।
इस मौक़े पर ब्लाक मिशन प्रबंधक जितेंद्र कुमार, अनिल कुमार वर्मा, उमाकांत राव, धर्मेंद्र कुमार सिंह, सुनील कुमार व स्वय सहायता समूह की महिला सदस्य मौजूद रही।04

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular