Thursday, August 21, 2025
spot_img
HomeBusinessग्लोबल मार्केट में सुस्त रुझानों के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में तेजी...

ग्लोबल मार्केट में सुस्त रुझानों के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में तेजी की उम्मीद, Gift Nifty में मजबूती

आज शेयर बाजार (Stock Market Today) में पॉजिटिव शुरुआत की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) में बढ़त है। ग्लोबल मार्केट से निगेटिव रुझान मिल रहे हैं अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट के बाद एशियाई बाजारों में भी कमजोरी है। निवेशकों की निगाहें फेडरल रिजर्व की जैक्सन होल बैठक पर टिकी हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि निफ्टी के लिए 25000 के पास अड़चन है।

सोमवार को जोरदार तेजी के बाद मंगलवार को भी शेयर बाजार (Stock Market Today) में पॉजिटिव शुरुआत की उम्मीद है। दरअसल सुबह सवा 7 बजे के आस-पास गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) 25.50 अंक या 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,988.50 पर है।

हालांकि शेयर बाजार के लिए ग्लोबल मार्केट (Global Market) से निगेटिव रुझान मिल रहे हैं, क्योंकि सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार (US Stock Market) में गिरावट के बाद आज एशियाई बाजारों (Asian Stock Market) में भी कमजोरी है।

एशियाई बाजारों में बिकवाली का दबाव

फेडरल रिजर्व की जैक्सन होल बैठक इस सप्ताह के अंत में होगी। उससे पहले निवेशक अलर्ट मोड में हैं। जापान का निक्केई 225 (Nikkei 225) 16.99 पॉइंट्स या 0.03 फीसदी गिरकर 43,697.32 और हॉन्ग-कॉन्ग का हैंग-सेंग (Hang Seng Index) 30.78 अंक या 0.12 फीसदी की कमजोरी के साथ 25,146.07 पर है।

इसी तरह साउथ कोरिया का KOSPI 10.88 अंक या 0.34 फीसदी गिरकर 3,166.40 पर है, जबकि चीन का SSE Composite Index 2.03 अंक ऊपर 3,730.06 पर है।

अमेरिकी शेयर बाजार में रही सुस्ती

कल डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 34.30 अंक या 0.08% गिरकर 44,911.82 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 0.01% की गिरावट के साथ 6,449.15 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 0.03% की मामूली बढ़त के साथ 21,629.77 पर बंद हुआ।

निफ्टी के लिए 25000 का लेवल अहम

वहीं 18 अगस्त को हुई जबरदस्त खरीदारी, पिछले सेशन की मज़बूत गति और आगामी जीएसटी सुधारों को लेकर उम्मीद के चलते शेयर बाजार 19 अगस्त को भी बढ़त का रुख जारी रख सकता है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि निफ्टी के लिए 25,000 के पास एक अड़चन है, जिससे मुनाफ़ावसूली दबाव बढ़ सकता है। इससे सूचकांक 24,500 और 25,000 के बीच सीमित रह सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular