उपनिदेशक पंचायतीराज ने विकास कार्यो की धीमी गति पर जताई नाराजगी

0
210

अवधनामा संवाददाता

मसौली बाराबंकी। अयोध्या मण्डल के उप निदेशक पंचायती राज आर एस चौधरी ने सोमवार को ब्लाक मुख्यालय पर ब्लाक के चयनित 9 ग्राम पंचायतों में हो रहे विकास कार्यो का जायजा लिया। वही समीक्षा बैठक करते हुए 10 दिन के अंदर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
विकास खण्ड मसौली की ग्राम पंचायत बड़ागांव, मसौली, बांसा, रहरामऊ, भयारा, दादरा, सफदरगंज, रसौली एव उधौली को प्रथम चरण में इस योजना में शामिल किया गया है। समीक्षा बैठक में उपनिदेशक आर एस चौधरी ने ग्राम स्तर की समीक्षा करते हुए कार्यो एव उनके भुगतान की जानकारी ली। जिन ग्राम पंचायतों में कार्यो की रफ्तार धीमी है उस पर नाराजगी जताते हुए 10 दिन के अंदर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक के पश्चात उपनिदेशक श्री चौधरी ने ग्राम पंचायत मसौली एव रहरामऊ के आर आर सी केंद्र, नाली निर्माण, शोकपिट निर्माण, शिल्ट चैम्बर, कचरा पात्र, वर्मीकम्पोस्ट, नाडेफ निर्माण, प्लास्टिक बैंक, खाद गढ्ढा आदि का स्थलीय जायजा लिया।
इस दौरान मंडलीय समन्वयक नवीन सिंह, एडीओ पंचायत जानकी राम, ग्राम प्रधान मसौली मुईन अंसारी प्रधान रहरामऊ अनिल कुमार वर्मा, पंचायत सचिव कृष्ण कुमार सिंह, विकास पांडेय, सियाराम, बीना चतुर्वेदी, मो0 आकिब जमाल, आशीष कुमार वर्मा, कन्सल्टिंग इंजीनयर नेहा, रमाकांत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here