उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने हमीरपुर में विकास कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

0
322

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

उपमुख्यमंत्री ने मौदहा सीएचसी एवं कान्हा गौशाला सुमेरपुर का भी किया निरीक्षण।

उपमुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस मौदहा, कान्हा गौशाला सुमेरपुर एवं कलेक्ट्रेट परिसर में किया वृक्षारोपण

उपमुख्यमंत्री ने पंचायत सचिवालय मकरांव का किया निरीक्षण, मकरांव में खेरे पति बाबा मंदिर में किये दर्शन

उपमुख्यमंत्री ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कुछेछा का किया निरीक्षण ,बच्चों से जाना हालचाल

 

मौदहा – हमीरपुर :सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण करने के उद्देश्य से जनपद में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के क्रम में बुधवार के दिन उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बृजेश पाठक ने जनपद के विभिन्न स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस क्रम में उपमुख्यमंत्री के जनपद आगमन पर हमीरपुर महोबा बॉर्डर पर भव्य स्वागत किया गया । तत्पश्चात उपमुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस मौदहा पहुंचकर वहां वृक्षारोपण किया।
तदोपरांत उन्होंने मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर उसका निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद डॉक्टर जयप्रकाश से बात कर अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली । इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया तथा विभिन्न रजिस्टरों का अवलोकन किया । वहाँ मौजूद मरीज दिलबदन सिंह से हालचाल जाना तथा उसके पैर में संक्रमण से संबंधित समस्या पर उन्होंने तत्काल समुचित उपचार हेतु संबंधित को निर्देशित किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, ,ड्यूटी कक्ष सहित अन्य कक्षो / वार्डों का निरीक्षण किया। उपमुख्यमंत्री ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से हालचाल लिया तथा अस्पतालों द्वारा दी जा रही सुविधाओं के विषय में फीडबैक लिया ।इस अवसर पर उन्होंने ड्यूटी में लगे डॉक्टर तथा नर्सों से भी जरूरी पूछताछ की। उन्होंने मरीजों के परिजनों से भी अस्पताल द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की । दवाओं की उपलब्धता की व्यवस्था देखी तथा निर्देश दिए कि चिकित्सकों द्वारा बाहर की दवा न लिखी जाए । इस दौरान उन्होंने आयुष्मान भारत योजना से संबंधित लगाए गए स्टॉल का भी निरीक्षण किया तथा कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति आयुष्मान कार्ड से वंचित ना रहे, अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं।
तत्पश्चात उपमुख्यमंत्री ने पंचायत सचिवालय मकरांव का निरीक्षण किया। उन्होंने पंचायत सचिवालय में विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया तथा ग्राम प्रधान से वार्ता की । उन्होंने ग्राम सचिव व अन्य संबंधित से पंचायत सचिवालय में नियमित रूप से बैठने के निर्देश दिए। तत्पश्चात उन्होंने मकरांव स्थित खेरापति बाबा मंदिर में दर्शन किया तथा वहां के तालाब को अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत सम्मिलित कर विकसित करने के निर्देश दिए।
तत्पश्चात उप मुख्यमंत्री ने सुमेरपुर स्थित कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया तथा उसके परिसर में हरिशंकरी वृक्ष का रोपण किया । इस मौके पर उन्होंने गौ पूजन कर उन्हें गुड़ खिलाया तथा चारा पानी भूसा आदि की व्यवस्था देखी तथा जरूरी दिशा निर्देश दिए।
तत्पश्चात उपमुख्यमंत्री ने कुछेछा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां अध्ययनरत बच्चों से पुस्तक पढ़ाकर दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता देखी। उन्होंने कक्षा 7 में पढ़ रही छात्रा काजल एवं खुशबू से पुस्तक पढ़वाई, छात्राओं ने सही-सही पुस्तक पढ़ी। इस दौरान उन्होंने कक्षा 8 में अध्ययनरत छात्रा मोनिका एवं शिवानी को नए सत्र की पुस्तिकाएं दीं। उन्होंने आवासीय विद्यालय में बच्चों को परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता देखी।
तत्पश्चात उन्होंने भाजपा जिला कार्यालय में आकर जनपद के जनप्रतिनिधियों भाजपा पदाधिकारीगण व विचार परिवार के साथ बैठक की।
तदोपरांत कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण किया। तथा जनपद के विभिन्न विभागों यथा स्वास्थ्य विभाग पंचायती राज विभाग बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ग्रामीण विकास विभाग पुलिस विभाग शिक्षा विभाग क्रीडा विभाग आदि में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को उपमुख्यमंत्री ने सम्मानित किया तथा कलेक्ट्रेट परिसर में बनाई गई रंगोली का अवलोकन किया ।
जिला महिला अस्पताल हमीरपुर में 22 मई 2022 को जन्म लेने वाले बृजेश पुत्र सपना से उपमुख्यमंत्री उनके आवास रमेड़ी पर जाकर मिले तथा बच्चे को आशीर्वाद दिया ।
इस दौरान जनपद के प्रभारी मंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग मनोहर लाल ,अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती जयंती राजपूत , विधायक सदर डॉ मनोज कुमार प्रजापति, विधायक राठ श्रीमती मनीषा अनुरागी ,सदस्य विधान परिषद, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि अशोक तिवारी, जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण , पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा, सीडीओ विकास ,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र ,भाजपा जिलाध्यक्ष बृज किशोर गुप्ता, सीएमओ डॉ राम अवतार तथा पार्टी पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here