बालाबेहट, धौर्रा, सौजना व सौंरई में उद्योग स्थापित कराने की मांग

0
118

अवधनामा संवाददाता

राज्यमंत्री, विधायक व जिला पंचायत अध्यक्ष ने औद्योगिक विकास राज्यमंत्री को सौंपा पत्र

ललितपुर। महरौनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बालाबेहट, धौर्रा, सौजना व सौंरई में उद्योग स्थापित कराये जाने के साथ ही क्षेत्र के विकास को लेकर महरौनी विधानसभा से विधायक/राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ ने सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण के साथ एक पत्र औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी को संबोधित एक पत्र सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र महरौनी के अन्तर्गत स्थित बालाबेहट, धौर्रा, सौजना, सौंरई अति पिछड़ा क्षेत्र होने के कारण अत्यन्त गरीबी एवं बेरोजगारी व्याप्त है। इस क्षेत्र की जमीन काफी उबड-खाबड तथा पथरीली होने से कृषि कार्य करने में भी किसानों को काफी असुविधा होती है, जिससे क्षेत्रीय जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यदि यहां पर कोई उद्योग की स्थापना करा दी जाये तो क्षेत्रीय जनता को रोजगार प्राप्त हो सकता है और उनकी आर्थिक स्थिति ठीक हो जायेगी। उन्होंने औद्योगिक विकास राज्यमंत्री से जनहित में उ.प्र. जनपद ललितपुर विधानसभा महरौनी के अन्तर्गत ग्राम बालाबेहट, धौर्रा, सौजना, सौंरई में उद्योग स्थापित कराये जाने हेतु यथोचित कार्यवाही कराने की मांग उठायी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here