सर सैयद ला-फेस्टिवल के तहत आयेाजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणामों की घोषणा

0
129

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मल्लापुरम केन्द्र की ला सोसाइटी द्वारा सर सैयद ला-फेस्टिवल के तहत आयेाजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणामों की घोषणा कर दी गई है।
आनलाइन क्विज प्रतियोगिता में बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी भोपाल के हितेष बलेजा ने प्रथम जब कि केस कमेंट्री में सिम्बोनिस ला स्कूल नौएडा के रितिक ठाकुर ने द्वितीय तथा एएमयू के विधि विभाग के सैयद अब्दुर रहमान ने निबंध लेखन और वाद-विवाद प्रतियोगिता में ला कालिज देहरादून की उर्मिला सलूजा ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया।


क्विज प्रतियोगिता में रोपड़ के रायल कालिज की पुष्पिंदर ने द्वितीय और सीएमपी डिग्री कालिज इलाहाबाद के प्रतीक कुमार राघव ने तीसरा स्थान हासिल किया।
केस कमेंट्री प्रतियोगिता में आर्मी इंस्टीटयूट आफ ला मोहली की ज्योति पांडे और एएमयू मल्लापुरम सेंटर के दिव्यांशु पुरवार तीसरे स्थान पर रहे।
डिबेट प्रतियोगिता में ला कालिज देहरादून की साक्षी शर्मा और एमिटी यूनिवर्सिटी राजस्थान की रिशिका जैन द्वितीय व तृतीय रहीं।
इन परिणामों की घोषणा मल्लापुरम केन्द्र के निदेशक डा० फैसल केपी द्वारा की गई।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here