आदिल तनहा (अवधनामा संवाददाता)
बेलहरा बाराबंकी। (Belhara Barabanki) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नज़दीक आते ही उम्मीदवारों ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज़ कर दिया है। प्रतियाशी घर घर दस्तक देकर वोटरों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में फतेहपुर द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य पद के प्रतियाशी राजेंद्र सिंह नैनटू ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ मंगलवार को क्षेत्र के ग्राम गौरा सैलक, गंगा पुर, गंधीपुर, छतवारा,चिरैया पुरवा आदि गांव का दौरा किया और लोगों से जनसंपर्क कर वोट देने की अपील की। राजेंद्र सिंह नैनटू ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य गरीब जनता की सेवा और क्षेत्र का चहुमुखी विकास करना है। नैनटू सिंह ने कहा कि अगर जनता हमे अपने सेवक के रूप में चुनती है तो सभी के सुख दुख में कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। इस मौके पर वीरेंद्र प्रताप सिंह, हरीश बाबा,पूर्व प्रधान बुधराम,हरिनाम सिंह, गुड्डू सिंह,सुनील सिंह,प्रकाश सिंह,मयाराम, ललित सिंह,पवन सिंह, नरेश,रमापति,पुतान सिंह आदि लोगों मौजूद रहे।
फोटो नं 1
Also read