साहित्यकार डॉ० लखनराम जंगली को दयाराम पांडेय स्मृति सम्मान

0
137

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो राष्ट्रीय संचेतना समिति सोनभद्र के तत्वावधान में साहित्यकार स्व० दयाराम पांडेय स्मृति सम्मान लीलासी म्योरपुर के लोक कवि डॉ० लखनराम जंगली को सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार में साहित्यकारों के बीच प्रदान किया गया जिसमें धनराशि प्रतीक चिन्ह प्रशस्ति पत्र अंगवस्त्र व साहित्यिक पुस्तकें प्रदान की गईं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार अजय शेखर ने किया मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे विशिष्ट अतिथि बार के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार पाठक तथा संचालन भोलानाथ मिश्र ने किया। मां वाग्देवी के चित्र पर व दयाराम पांडेय के चित्र पर माल्यार्पण पश्चात वाणी वंदना करते हुए कवि ईश्वर विरागी ने विधिवत शुरुआत कि। ज्ञातव्य हो कि दयाराम पांडेय वरिष्ठ कवि जगदीश पंथी के अनुज थे।
प्रथम सत्र में विचार गोष्ठी का आयोजन दयाराम पांडेय की रचना संसार विषयक संगोष्ठी में पारसनाथ मिश्र, रामनाथ शिवेंद्र, जगदीश पंथी, लखनराम जंगली, सुशील राही, विजय शंकर चतुर्वेदी, रमेश देव पांडेय, सरदार निरंजन सिंह ने विचार व्यक्त किये तो वही अध्यक्षीय उद्बोधन में वरिष्ठ साहित्यकार अजय शेखर ने लोक बोध, लोक विधा व लोक चेतना का कवि बताते हुए उनकी लोक धुन पर आधारित रचनाओँ का उद्धरण दिया। धन्यवाद रमेश देव पांडेय ने व्यक्त किया।
दूसरे सत्र में लोकभाषा कविगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें चंदौली से पधारे वरिष्ठ कवि शिवदास, अशोक तिवारी, प्रद्युम्न त्रिपाठी, जयराम सोनी, ईश्वर विरागी, कौशल्या चौहान, राकेश शरण मिश्र,धर्मेश चौहान, दिलीप सिंह दीपक, विकास वर्मा,प्रभात चंदेल, दिवाकर मेघ विजयगढ़, अब्दुल हई आदि ने काव्यपाठ कर कार्यक्रम को ऊंचाई प्रदान किया। इस अवसर पर विनोद चौबे, ओमप्रकाश पाठक, देवानंद पांडेय, समेत कई अधिवक्ता उपस्थित रहें। द्वितीय सत्र कविगोष्ठी का संचालन आकाशवाणी के उदघोषक सुनील तिवारी ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here