Tuesday, October 28, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurडीएपी उपलब्ध, पर नहीं हो रहा वितरण, किसान परेशान

डीएपी उपलब्ध, पर नहीं हो रहा वितरण, किसान परेशान

सरीला: विकास खंड सरीला के बी पेक्स साधन सहकारी समिति न्यूली पर डीएपी खाद का पर्याप्त स्टॉक होने के बावजूद किसानों को वितरण नहीं किया जा रहा है, जिससे किसानों में गहरा आक्रोश है। गेहूं की बोआई का समय नजदीक आने के कारण खाद न मिलने से किसानों की परेशानी बढ़ गई है।

​करीब तीन सप्ताह पहले समिति पर डीएपी खाद की आपूर्ति हुई थी, लेकिन तब से वितरण ठप है। किसान रोजाना बड़ी संख्या में समिति पर खाद लेने पहुंच रहे हैं, पर उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। बुधवार को भी कई किसान समिति पहुंचे, लेकिन ताला बंद मिला और मायूस होकर लौट गए।

​रोज़ाना लगाने पड़ रहे चक्कर

किसान कृपाल, बिहारी लाल, बालेन्द्र, देवेंद्र, करन यादव और राजू यादव ने बताया कि खाद वितरण न होने से उन्हें रोजाना समिति के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। उन्होंने आशंका जताई कि बोआई शुरू होने के बाद खाद की किल्लत और बढ़ जाएगी। किसानों में इस बात को लेकर रोष है कि बीते एक माह से खाद सोसायटी से खाद नहीं मिल रही है।

​सुरक्षा व्यवस्था न मिलने का हवाला

इस संबंध में समिति के सचिव सत्यदीप ने बताया कि उन्हें खाद वितरण की परमिशन नहीं मिल रही है, जिस कारण वितरण नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था मिलते ही खाद वितरण शुरू कर दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार, बी पेक्स खाद सोसायटी न्यूली का भवन जर्जर होने के कारण बरहरा रोड सरीला से खाद वितरित की जा रही है।

​खाता धारकों तक सीमित वितरण

न्यूली बांसा गांव स्थित खाद सोसायटी को आठ गांवों के लिए खाद उपलब्ध कराने के निर्देश हैं, लेकिन इसके बावजूद सिर्फ खाता धारकों को ही खाद दी जा रही है। इससे अन्य किसान मजबूरन महंगे दामों पर निजी दुकानों से खाद खरीदने के लिए विवश हैं।

​प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

वहीं उपजिलाधिकारी सरीला बलराम गुप्ता ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि “जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular