दूसरी बार युवती को लेकर फरार हुआ युवक
कोतवाली अंतर्गत कटारी -पूरे दृग पाल सिंह गांव के एक युवक की दबंगई से एक दलित परिवार परेशान है। युवक एक युवती को को लेकर दूसरी बार फरार हुआ है। युवती की मां ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार की है।
गीता पत्नी हीरालाल रैदास ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि भानुप्रताप सिंह नामक का एक युवक उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर कर भगा ले गया है। उसके पास15000/-रु भी हैं।
गीता का कहना है कि लगभग छः महीने पहले भानु प्रताप सिंह उसकी बेटी को लेकर कहीं चला गया था,कई दिन बाद वापस लौटा है।
एस एच ओ विनोद कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच कर समुचित कार्रवाई की जाएगी।
गीता का कहना है कि लगभग छः महीने पहले भानु प्रताप सिंह उसकी बेटी को लेकर कहीं चला गया था,कई दिन बाद वापस लौटा है।
एस एच ओ विनोद कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच कर समुचित कार्रवाई की जाएगी।