अवधनामा संवाददाता
भोर से ही श्रद्धालुओं का लगने लगा था तांता प्रसिद्ध मेले का लोगों ने उठाया लुत्फ
चोपन /सोनभद्र – नगर सहित आसपास के देवालयों पर महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भोर से ही श्रद्धालुओं का तांता लगने लगा लोगों ने अपने आराध्य भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर मंगलकामना किये | जहां एक तरफ नगर के पश्चिम पहाड़ी पर स्थित काली मंदिर, कैलास मंदिर, दुर्गा मंदिर, नर्वदेश्वर महादेव पराम्बा शक्तिपीठ मंदिर, गौरी शंकर महादेव मंदिर,हनुमान मंदिर, रामेश्वर महादेव मंदिर पर लोगों ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया तो वहीं दूसरी तरफ जुगैल थाना क्षेत्र के गोठानी गांव में विराजमान अतिप्राचीन बाबा शोभनाथ के मंदिर पर भोर से ही श्रद्धालुओं का तांता लगने लगा जहां दस बजते-बजते शिव भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा| बताते चलें कि बाबा शोभनाथ सोननदी के पावन तट पर अवस्थित हैं यहां नगर समेत आसपास के सैकड़ों गांव से लोग आते हैं और बाबा शोभनाथ का जलाभिषेक करते हैं यहां पर लगने वाले मेले का परिवार सहित आनंद उठाते हैं मेले का गुड़हिया जलेबी आकर्षण का केंद्र रहता है मेला में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जूगैल पुलिस जगह जगह मुस्तैद रही|