कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield vaccine )  सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute) रवाना

0
74
  • प्लेन से हो रही डिलीवरी
  • इंतजार हुआ खत्म

कोरोना (Corona) के खिलाफ भारत (India) की जंग अब निर्णायक (Decisive) मोड़ पर पहुंच चुकी है। 16 जनवरी से देश में टीकाकरण का महाअभियान शुरू हो रहा है, जिसके लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India))  ने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रेजेनेका (Oxford) कोविड-19 (Covid-19) वैक्सीन की पहली खेप सरकार को भेज दी है, जिसे आज से प्लेन के जरिए देशभर के लोकेशन पर पहुंचाया जा रहा है। सरकार ने एसआईआई (SII) से ऑक्सफोर्ड (Oxford) के कोविड-19 (Covid-19) टीके ‘कोविशील्ड’  ( Covishield ) की 1.1 करोड़ खुराक खरीदने का सोमवार (Monday) को ऑर्डर दिया। हर एक टीके पर जीएसटी (GST) समेत 210 रुपये की लागत आ रही है। मंगलवार (Tuesday) सुबह सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के पुणे स्थित उत्पादन केंद्र से कोविशील्ड वैक्सीन  (Covishield Vaccine) की पहली खेप पूरी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ रवाना कर दी गई।

वैक्सीन (vaccine) के तीन ट्रक पुणे (Pune) स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India)  पुलिस (Police) की सुरक्षा में रवाना हुए पुणे एयरपोर्ट (Pune Airport) के लिए रवाना हुए। पुणे स्थित लॉजिस्टिक फर्म कूल-एक्स कोल्ड चेन सीरम इंस्टीट्यूट (Logistics firm Cool-X Cold Chain Serum Institute) से देश के अन्य हिस्सों में वैक्सीन (Vaccine) खुराक से लदे तीन ट्रकों को पूजा-पाठ करने के बाद रवाना कर दिया गया। पुलिस (Police) सुरक्षा में कोविशील्ड वैक्सीन सीरम (covishield Vaccine Srium) के उत्पादन केंद्र से पुणे एयरपोर्ट (Pune Airport) पहुंची, जहां से अब देशभर के लोकेशन पर उसकी डिलीवरी हो रही है। वैक्सीन (Vaccine) की पहली खेप स्पाइसजेट की फ्लाइट से दिल्ली (Delhi) के लिए रवाना हुई है और इसके अलावा 12 अन्य जगहों पर 10 बजे तक विमान सेवा से डिलीवरी शुरू हो जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here