Monday, May 13, 2024
spot_img
HomeMarqueeलखनऊ में भी कोरोना वायरस ने दी दस्तक, 58 वर्षीय महिला बीमार

लखनऊ में भी कोरोना वायरस ने दी दस्तक, 58 वर्षीय महिला बीमार

लखनऊ। चीन में महामारी का रूप लेता जा रहा कोरोना वायरस 224 लोगों की जान लेने के बाद अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी दस्तक दे चुका है। चीन से 10 दिन पहले आई लखनऊ की एक महिला में कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षण पाए गए हैं। महिला फिलहाल अपने घर पर ही आइसोलेशन में है। वहीं उसके नमूने पुणे की लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं।

चीन से राजधानी लखनऊ में 25 जनवरी को 3 यात्री आए थे। एयरपोर्ट पर सभी का थर्मल स्केनर के जरिए जांच किया गया था। इस दौरान लखनऊ की न्यू हैदराबाद निवासी 58 वर्षीय एक महिला में खांसी, जुकाम, बुखार के लक्षण पाए गए। ड्यूटी पर तैनात अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डॉक्टरो के पैनल ने इस महिला की जांच की थी।

लखनऊ के सीएमओ डॉ नरेंद्र अग्रवाल के ने बताया कि महिला की ब्लड का सैंपल के लिए टीम को भेज दिया गया था। न्यू हैदराबाद स्थित आवास पर ही महिला को आइसोलेट किया गया है। महिला पहले से ही लक्षणों के बाद खुद ही घर से नहीं निकल रही थी। फिलहाल तमाम सैंपल को केजीएमयू की माइक्रोबायोलॉजी विभाग में भेज दिया गया है, यहां से सैंपल पुणे की लैब में भेजा गया है।

सीएमओ डॉ नरेंद्र अग्रवाल के मुताबिक महिला में जो शुरुआती लक्षण दिख रहे हैं, उसे देखकर कोरोना वायरस की संभावना दिख रही है। हालांकि यह बात जांच रिपोर्ट के आने के बाद ही क्लियर होगी कि चीन से आने वाली महिला को इस वायरस ने जकड़ा है या नहीं।

लखनऊ के सीएमओ डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल के मुताबिक राजधानी के सभी अस्पतालों में कोरोनावायरस की गंभीरता को देखते हुए सिविल अस्पताल लोहिया, बलरामपुर, केजीएमयू या लोकबंधु अस्पताल की सभी जगहों के अधिकारियों को कहा गया है कि अपने यहां हर हाल में कोरोना वायरस के लिए अलग से बेड आरक्षित रखे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular