इंदौर। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। ऐसा ही एक बयान कैलाश विजयवर्गीय ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर दे डाला।
नशे के खिलाफ आयोजित मैराथन दौड़ में कैलाश ने कहा कि नशे में रहना अच्छी बात है, लेकिन नशा काम और देशभक्ति का होना चाहिए। यहां तक तो ठीक, लेकिन आगे कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि नशा इतना भी न हो कि मोदीजी जैसे शादी ही न करें। विजयवर्गीय के इस बयान पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि शादी तो की है, लेकिन छोड़कर चले गए।
किस नशे में धुत हैं?????
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय बोले- पीएम मोदी ने काम और देशभक्ति के नशे में शादी नहीं की
(Truth-Jashodaben Narendrabhai Modi is a retired Indian teacher and the wife of Indian PM N Modi. The couple married in 1968.)https://t.co/jfo1lpyKFU— Md Wasim Ahmed (@Loveindia0786) February 3, 2020
इससे पहले भी कैलाश विजयवर्गीय ने बांग्लादेशी नागरिक की पहचान को लेकर बयान दिया था। विजयवर्गीय ने कहा था कि उनके यहां काम करने वाले मजदूरों के पोहे खाने के तरीके से उन्होंने पहचान लिया कि वे बांग्लादेश के रहने वाले हैं।
साभार वेबदुनिआ
"झूठ इसलिए बिक जाता है,क्योंकि सच को ख़रीदने की, सबकी औकात नहीं होती" ~ अनुपम खेर
"देशभक्ति के नशे में नरेंद्र मोदी ने शादी ही नहीँ की" ~ कैलाश विजयवर्गीय
😂 😂 😂 #DelhiElections #IndiaAgainstCAA_NPR_NRC pic.twitter.com/gp9KcfTMTY— 𝓐𝓪𝓶𝓲𝓻 | आमिर | عامر 🇮🇳 (@Aamir_Capri) February 3, 2020