Monday, May 13, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurनिरंतर अध्ययन एवं परिश्रम सफलता की सबसे बड़ी कुंजी : राज्यमंत्री

निरंतर अध्ययन एवं परिश्रम सफलता की सबसे बड़ी कुंजी : राज्यमंत्री

शिक्षा मे मील का पत्थर साबित होंगी नालंदा डिजिटल लाइब्रेरी : शिक्षक विधायक

ललितपुर। नालंदा डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ राज्यमंत्री मनोहर लाल के मुख्य आतिथ्य एवं झांसी प्रयागराज क्षेत्र के शिक्षक विधायक डा.बाबूलाल तिवारी व जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर बोलते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि जीवन में निरंतर अध्ययन एवं परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच का ही परिणाम है कि आज हम बुंदेलखंड के पिछड़े जनपद ललितपुर में भी डिजिटल लाइब्रेरी जैसे सपने को साकार होता देख रहे हैं। शिक्षक विधायक डा.बाबूलाल तिवारी ने कहा की बुंदेलखंड के युवाओं को मिट्टी गिट्टी और बालू में व्यस्त रखकर उनके जीवन की अमूल्य समय को बड़ा बर्बाद कराया जाता रहा। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की दूरदर्शी सोचो का परिणाम है की छोटे शहरों में भी अध्ययन के प्रति युवाओं की सोच जागृत करने के लिए डिजिटल लाइब्रेरी जैसे केंद्र प्रदेश में विकास की राह में पीछे छूट गए। बुंदेलखंड के ललितपुर जैसे जनपद में डिजिटल अध्ययन केंद्र खोले जा रहे उन्होंने कहा कि नालंदा डिजिटल लाइब्रेरी जनपद के युवाओं को शिक्षक शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने में मील का पत्थर साबित होगी जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा की शिक्षा ही जीवन में परिवर्तन लाने का सबसे बड़ा साधन है। इस अवसर पर पर्यटन दिवस के संबंध में एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें संतोष शर्मा के संचालन में शिक्षकों ने जनपद में पर्यटन की विकास की संभावनाओं पर चर्चा की। कार्यक्रम में राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेशीय महामंत्री केदारनाथ तिवारी उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ के मांडलिक मंत्री राजेश लिटोरिया, जिला मंत्री अरुण गोस्वामी, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष हरिहर नारायण तिवारी, मंत्री कमलेश सिंह, राज्य पुरस्कार शिक्षक ह्रदेश गोस्वामी, ब्लॉक अध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के कोषाध्यक्ष मनोज किलेदार, पार्षद आलोक जैन मयूर, एआरपी प्रफुल्ल जैन, अनुराग जैन, के.के.पंथ, सुजान सिंह, मो.आसिफ, अनिल पटैरिया, के.के.पाठक, कालका प्रसाद अवस्थी, रविंद्र प्रजापति, रूपेश पटैरिया, ऋषभ कुमार जैन, श्रीकृष्ण पटैरिया, सुजानसिंह कुशवाहा, अनंत तिवारी, अभिषेक शर्मा, मयंक बबेले, कृष्णकांत रावत, राहुल तिवारी, मनीष खरे, राजेंद्र साहू, बृजमोहन तिवारी, देवेंद्र गुरु, धर्मेंद्र गोस्वामी, प्रताप नारायण तिवारी, मुकेश योगी, डा.दिनेशबाबू गौतम, डा.हेमंत तिवारी, डा.जितेंद्र तिवारी, अशोक श्रीवास, शशिकांत तिवारी, आशीष मिश्रा, बृजेश सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। गोष्ठी में पधारे समस्त शिक्षकों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त नालंदा डिजिटल लाइब्रेरी के संरक्षक अनंत तिवारी ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular