कांग्रेसियों ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि किया नमन

0
268

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 75वें बलिदान दिवस एवं श्रीनगर में राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा के समापन के अवसर पर महात्मा गांधी को नमन किया गया।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो0 मोहसिन ने प्रातः 10 बजे राम धुन के साथ जिला कमेटी कार्यालय के नीचे अमर शहीद बलभद्र सिंह चहलारी नरेश के उद्यान के बाहर झण्डारोहण किया और 10 बजकर 58 मिनट पर दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता को नमन करके उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर दो मिनट का मौन रखन वालो में मुख्यरूप से कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन, निवर्तमान अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा, राजेन्द्रवर्मा फोटोवाला, इरफान कुरैशी, गौरी यादव, रामहरख रावत, अजीत वर्मा, सिकन्दर अब्बास रिजवी, मुईनुद्दीन अंसारी, कमल भल्ला, रामचन्द्र वर्मा, प्रदीप मौर्या, रमेश कश्यप, संजीव मिश्रा, रवि यादव, श्रीकान्त मिश्रा, सना शेख, सहित दर्जनो की संख्या में कांग्रेेसजन थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here