उम्भा नरसंहार में शाहिद हुए आदिवासियों के बरसी पर कांग्रेसियों ने श्रद्धांजलि की अर्पित

0
139

अवधनामा संवाददाता

रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस प्रशासन ने जाने से लगाई रोक

बीजेपी सरकार में आदिवासियों का शोषण बदस्तूर जारी है भगवती चौधरी

सोनभद्र/ब्यूरो उम्भा नरसंहार में शाहिद हुए आदिवासियों के बरसी पर श्रद्धांजलि अर्पित करने आये कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस प्रशासन ने रोका, इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पुलिस से झड़प भी हुई। कार्यकर्ताओ ने आदिवासी पीड़ित परिवार के साथ मिलकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया और दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को उम्भा नरसंहार में शहीद हुए आदिवासियों का कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे जहाँ पहले से तैनात एसडीम , घोरावल कोतवाल, महिला थानाध्यक्ष रॉबर्ट्सगंज सरोजमा सिंह सहित कई थाने की फोर्स तैनात थी ,बरसी मानने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आदिवासी परिवार को पुलिस ने रोक दिया।
इस दौरान पुर्व विधायक कांग्रेस नेता भगवती चौधरी ने कहा कि बीजेपी सरकार में आदिवासियों के का शोषण बदस्तूर जारी है। बरसी मानने से रोकना लोकतंत्र की हत्या है। आये दिन दलित पर थूक कर चटवाना, आदिवासियों के ऊपर थूकना बीजेपी सरकार की नाकामी को दरसाता है।
प्रदेश सचिव कमलेश ओझा ने बीजेपी सरकार को तानाशाह करार देते हुए कहा कि बरसी में जाने से रोकना आदिवासी विरोधी का परिचायक है।
जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोंड ने कहा कि इस सरकार में आदिवासियों पर जुल्म लगातार हो रहे है। बीजेपी सरकार के इशारे पर प्रशासन ने हम पीड़ित परिवार को श्रद्धांजलि अर्पित नही करने दे रही है।
महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष उषा चौबे ने कहा कि बीजेपी सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्थ है। हत्या, अपहरण, दलितों और आदिवासियों पर अत्यचार की घटनाएं लगतार बढ़ रही है।
कांग्रेस प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्र ने कहा कि उम्भा नरसंहार के कई बर्ष बीत जाने के बाद भी आदिवासी मूल भुत सुविधाओं से बंचित है। सरकार अपने किये गए वादे भूल गई है।
इस मौके पर शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी, नूरुद्दीन खान, राजबली पांडेय, सोनी गुप्ता, लल्लू राम पांडेय, इस्तियाक खान, अभिषेक त्रिपाठी, सहित सैकड़ो आदिवासी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here