Thursday, May 2, 2024
spot_img
HomeMarqueeकांग्रेस अध्यक्ष खडग़े का पीएम मोदी से सवाल

कांग्रेस अध्यक्ष खडग़े का पीएम मोदी से सवाल

मेरा रिमोट कंट्रोल किसी के भी पास हो, जेपी नड्डा का कंट्रोल किसके पास है?

बेंगलुरु। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने सोमवार को कर्नाटक के बेलगावी में कहा कि पीएम मोदी पूछते हैं खडग़े का रिमोट कंट्रोल किसके पास है, मैं उनसे ये पूछना चाहूंगा कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का रिमोट कंट्रोल किसके हाथ में है?
खडग़े ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी सच बोल रहे हैं इसलिए मोदी की भाजपा सरकार उन्हें परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी बातों से उन्हें डर नहीं लगता है और वे किसी भी चीज के लिए तैयार हैं।
बेलगावी रैली में बोले थे मोदी- कांग्रेस खडग़े का अपमान करती है
27 फरवरी को बेलगावी में एक रैली में पीएम मोदी ने कहा था कि खडग़े जी कांग्रेस के अध्यक्ष भले ही हैं, लेकिन उनकी वरिष्ठता और उम्र के बावजूद कांग्रेस उनका अपमान करती है। कांग्रेस सिर्फ एक परिवार का सम्मान करती है, इससे समझ आता है कि खडग़े जी सिर्फ कहने भर के अध्यक्ष हैं। जिस तरीके से उनके साथ व्यवहार किया जाता है, उससे पता चलता है कि रिमोट कंट्रोल किसी और के हाथ में है।
खडग़े बोले- भाजपा में हिम्मत की कमी
खडग़े कांग्रेस की तरफ से यहां आयोजित किए गए यूथ कंवेंशन ‘युवा क्रांति समावेशÓ में बोल रहे थे। उन्होंने इसमें कहा कि नड्?डा जी किस रिमोट के कंट्रोल के तहत बात करते हैं? भाजपा के भी कई कमजोर पॉइंट हैं, जिनके बारे में हम बात कर सकते हैं। आपके अंदर हिम्मत की कमी है।
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा की ईडी, सीबीआई और सीवीसी हमें डरा नहीं सकतीं। राहुल गांधी कभी नहीं डरे और न कभी डरेंगे। वे सच बोलने वाले इंसान हैं। ऐसे इंसान को आप परेशान कर रहे हैं। ठीक है, परेशान करने दीजिए। आप उन्हें जेल में डालेंगे? हम हर चीज के लिए तैयार हैं।
खडग़े ने कहा कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक कांग्रेस की भारत जोड़ा यात्रा में राहुल गांधी किसानों, युवाओं, महिलाओं और समाज के हर वर्ग के लोगों से मिले। जम्मू-कश्मीर में उन्होंने लोगों की परेशानियों को लेकर जो भाषण दिया उसके 46 दिन बाद पुलिस उनके घर पहुंची है और उनके बयान को लेकर सबूत मांग रही है।
कर्नाटक में 40त्न कमीशन के भ्रष्टाचार पर एक्शन क्यों नहीं लेते मोदी
खडग़े ने ये भी कहा कि कर्नाटक कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन सबूत दे चुकी है कि वह राज्य में 40त्न कमीशन चार्ज करती है, फिर भी कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को इन सबूतों के आधार पर इन्क्वायरी बैठानी चाहिए और सख्त एक्शन लेना चाहिए।
खडग़े ने कहा कि बेलगावी कांग्रेस के लिए पूज्य जगह है। 1924 में यहीं पर महात्मा गांधी को कांग्रेस प्रेसिडेंट और जवाहरलाल नेहरू को जनरल सेक्रेटरी चुना गया था। खडग़े ने राज्य के लोगों से आगामी चुनावों के लिए आशीर्वाद मांगा और पार्टी नेताओं और वर्कर्स से मजबूती के साथ चुनाव की तैयारी करने को कहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular