खाद्यान्न की डोर स्टेप के लिए समिति की हुई बैठक

0
175

अवधनामा संवाददाता

इटावा। खाद्यान्न की डोर स्टेप के लिए समिति की बैठक जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।बैठक में उन्होंने बताया कि रूट चार्ट तैयार किया जाए एवं वाहनों पर जीपीएस लगाया जाए। उन्होंने कहा कि सप्लाई इंस्पेक्टर द्वारा खाद्यान्न का सत्यापन किया जाए एवं ग्रुप को छोटा किया जाए तथा 75% छोटे वाहन तैयार कर कार्य पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा की वाहनो का चयन कर खाद्यान्न को समय से वितरित किया जाना सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि एफसीआई गोदाम से खाद्यान्न डिस्पैच करके उसकी सूचना व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्रेषित की जाए एवं एफसीआई के गोदाम से खाद्यान्न डिस्पैच होने के उपरांत समय से संबंधित उचित दर विक्रेताओं को उठान की सूचना दी जाए।बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश,एआरटीओ बृजेश कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी सीमा त्रिपाठी एवं समस्त सप्लाई स्पेक्टर आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here