आयुक्त व पुलिस उपमहानिरीक्षक ने जारी किया मतदाता जागरूकता स्टीकर

0
62

अवधनामा संवाददाता

हमीरपुर : मण्डलायुक्त चित्रकूट , पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूट धाम ने ज़ारी किया जनपद हमीरपुर का दो पहिया वाहनों हेतु का मतदाता जागरूकता स्टीकर
आज कलेक्ट्रेट परिसर हमीरपुर में बाल कृष्ण त्रिपाठी मा0 आयुक्त चित्रकूट धाम मण्डल एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूट धाम मण्डल बांदा ने स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद हमीरपुर के मतदाताओ को जागरूक करने व मतदान केंद्र तक 20 मई को लाने हेतु टू व्हीलर स्टीकर जारी किया जो जनपद के सभी वाहनो पर चस्पा कर मतदाताओं को जागरूक करेगा। इस अवसर पर जनपद हमीरपुर के बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग के विभिन्न ग्रामों से 500 नोडल शिक्षक शिक्षिकाएॅं व कर्मचारी अपनी अपनी स्कूटी व बाइक सहित उपस्थित थे ।
मंडलायुक्त व डीआईजी को गाड आफ आनर के बाद जिलाधिकारी ने बुके देकर स्वागत किया । चन्द्रशेखर शुक्ला मुख्य विकास अधिकारी नोडल स्वीप के निर्देशन में नोडल अधिकारियों को आयुक्त द्वारा मतदाता शपथ कराई गयी। इसके साथ ही नोडल प्रभारी शिक्षको की स्कूटी बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जो स्वीप कोऑर्डिनेटर अकबर अली के नेतृत्व में जनपद मुख्यालय पर भ्रमण कर जनता को मतदान का महत्व बताया तथा आए हुए नोडल क्षेत्रीय शिक्षको के नेतृत्व में जनपद के सभी विकास खण्डो को रवाना हुई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा जिला विकास अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एआरटीओ तथा जनपद के समस्त विभागों से जनपदीय अधिकारी, कुरारा सुमेरपुर मौदहा मुस्करा के शिक्षक व स्वीप कोऑर्डिनेटर अकबर अली उपस्थित रहे।
सूचना विभाग हमीरपुर

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here