महिला सशक्तिकरण के तहत कॉलेज की छात्राओं को किया गया जागरूक

0
135

अवधनामा संवाददाता

मसौली बाराबंकी। आजाद इंटर कालेज शहाबपुर मे महिला सशक्तिकरण के तहत छात्राओं को जागरूक किया गया। एंटी रोमियो प्रभारी महिला उपनिरीक्षक माया यादव ने गोष्ठी के माध्यम से छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी।
महिला उपनिरीक्षक माया यादव ने छात्राओं को बताया कि कोई भी समस्या होने पर वूमेन पावर लाइन के 1090 नंबर पर कॉल करे। सरकार ने लड़कियों की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन किया है। कोई भी छात्रा उत्पीड़न न सहकर पुलिस को जानकारी दे, जिससे समस्या का स्थायी हल किया जा सके। उन्होंने छात्राओं से कहा कि सुनसान जगह पर कोई असमाजिक तत्व परेशान करें तो सबसे पहले शोर मचाएं और नर्वश न होकर आत्मरक्षा के लिए असामाजिक तत्वों का मुकाबला करे तथा पुलिस को सूचना दे। एंटी रोमियो प्रभारी ने छात्राओं का उत्पीड़न करने वालों को विभिन्न मामलों में सजा की जानकारी देते हुए यूपी-100 , वूमेन पावर लाइन, नाबालिग बच्चों की सुरक्षा से संबंधित कानूनों की जानकारी दी और छात्राओं से संबंधित सवाल पूछे।
कम्प्यूटर आपरेटर करुणेंद्र पटेल ने साइबर क्राइम के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि अपरिचित व्यक्ति की फोन कॉल आने पर अपने वित्तीय मामले की डिटेल कभी भी शेयर न करें। सोशल साइट के माध्यम से या ऑनलाइन मदद के नाम पर रुपये मांगने वालों को बिना पहचान किए कोई धनराशि न दें। किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने अकाउंट का विवरण, एटीएम कार्ड नंबर, पिन नंबर, ओटीपी नंबर व एसएमएस को शेयर न करें। एटीएम हमेशा अकेले प्रयोग करें। किसी अनजान व्यक्ति की मदद न लें। अपने एटीएम कार्ड की सुरक्षा विशेष तौर पर करें। इसका प्रयोग स्वयं अथवा अत्यंत विश्वसनीय व्यक्ति के द्वारा ही करवाएं। अपने खाते का पासवर्ड किसी के साथ शेयर न करें न ही उसे कंप्यूटर या मोबाइल पर सेव करें। इस मौके पर कालेज की प्रिंसिपल सहित महिला आरक्षी रीतू, रोहित कुशवाहा, प्रशांत दीक्षित, रजनीश निषाद सहित कालेज की छात्राएं मौजूद रही।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here