सुल्तानपुर। महर्षि विद्या मंदिर में महर्षि जनजागरण अभियान कार्यक्रम की श्रृंखला में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत गुरु पूजन से हुई तत्पश्चात समस्त स्टाफ और उपस्थित अन्य लोगों ने लयबद्ध तरीके से हनुमान चालीसा एवं बजरंगबाण का पाठ किया।
उक्त अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य जे एन उपाध्याय ने महर्षि जन जागरण अभियान की महत्ता एवं उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जन जन को जागरूक करके उन्हें उन्हीं के अंदर छिपी चेतना से परिचित कराना है, जिस से वो स्वयं जागृत हो तथा समाज को जागृत कर सके क्योंकि स्वयं को जागृत करके ही समाज को जागृत किया जा सकता है।
इस तरह हम धरती पर स्वर्ग निर्माण की परिकल्पना को सार्थक कर सकते है । परम पूज्य महर्षि महेश योगी जी की इसी अवधारणा को उनके शिष्य वेद विद्या मार्तंड श्री ब्रह्मचारी गिरीश जी आम जनमानस में प्रकाशित कर रहे हैं और इसी कड़ी में लोक कल्याण के उद्देश्य से उनके मार्गदर्शन में महर्षि विद्या मंदिर समूह देश भर में विभिन्न स्थानों पर निरंतर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने ये भी जानकारी दी कि आगे भी विभिन्न स्थानों पर निरंतर ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे।
कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया ।उक्त कार्यक्रम में छात्र,छात्राएं अभिभावक ,शिक्षक , शिक्षिकाओं सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।