हिन्दू-मुसलमान के बीच नफरत फैलाने वालों की लगाम कसें सीएम योगी

0
110

अवधनामा ब्यूरो

लखनऊ. मस्जिदों में अज़ान से परेशानी का जो विवाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति संगीता श्रीवास्तव ने उठाया था उसी को योगी सरकार के राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने यह कहकर और भड़का दिया है कि अज़ान से परेशानी हो तो डायल 112 पर शिकायत करें. राज्यमंत्री ने बलिया की डीएम अदिति सिंह को भी पत्र लिखा है. इस मुद्दे पर शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने सरकार से ऐसे लोगों की लगाम कसने को कहा है जो देश में हिन्दू-मुसलमान के बीच नफरत को बढ़ावा दे रहे हैं.

मंत्री ने कहा है कि लाउडस्पीकर से अज़ान की वजह से बच्चो-बूढों और पढ़ने-लोखने वालों को दिक्कत हो रही है. इसलिए मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाया जाए.

यह भी पढ़ें : योगी सरकार के मंत्री ने कहा कि अज़ान से परेशानी हो तो 112 पर करें शिकायत

यह भी पढ़ें : तेजस्वी ने आखिर क्यों कहा कि पूर्व CM को घर में घुसकर पीटेगी पुलिस

यह भी पढ़ें : फाइव स्टार होटल में 100 दिन से ठहरा था यह पुलिस इन्सपेक्टर

यह भी पढ़ें : दिल्ली में सरकार मतलब उपराज्यपाल

मौलाना यासूब अब्बास ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ने अज़ान को लेकर जो एतराज़ किया है हम उसकी निंदा करते हैं. उन्होंने सरकार से मांग की है कि देश में हिन्दू-मुसलमानों में बीच नफरत फैलाने वालों के खिलाफ वह कार्रवाई करें यह गंगा जमुनी तहजीब का देश है. जब मुसलमानों को मन्दिरों के घंटे और भजन-कीर्तन से एतराज़ नहीं होता है तो फिर हिन्दुओं को अज़ान से कैसे एतराज़ हो सकता है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग हिन्दू-मुसलमान के बीच लकीर खींचने का काम कर रहे हैं.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here