Thursday, May 9, 2024
spot_img
Homekhushinagarमुख्यमंत्री नगर सृजन योजना का सीएम योगी ने किया वर्चुअल शिलान्यास

मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना का सीएम योगी ने किया वर्चुअल शिलान्यास

अवधनामा संवाददाता

नगर के अंतिम सीमा तक पहुंचेगा विकास कार्य – विनय

कुशीनगर। सूबे सरकार द्वारा प्रदेश भर के विस्तारित नगरपालिकाओं व नवसृजित नगर पंचायतों में शामिल ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत किए जाने वाले निर्माण कार्य का वर्चुअल शिलान्यास प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने किया। इस दौरान नगर विकास मंत्री एके शर्मा तथा राज्यमंत्री राकेश राठौर उपस्थिति रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वर्चुअल माध्यम से किए गए शिलान्यास कार्यक्रम में नगरपालिका परिषद पडरौना के राजपूत कॉलोनी, भिसवा सरकारी, जगदीशपुरम कॉलोनी, बसडीला, नौका टोला, रामकोला रोड, पलिया, दमवतिया, मटियरवा सहित 19 स्थानों पर सीसी सड़क व नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इस पर खुशी का इजहार करते हुए नपाध्यक्ष विनय जायसवाल ने कहा कि जल्दी ही उक्त सभी स्थानों पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया दिया जाएगा ताकि बरसात के पहले कार्य पूर्ण हो जाए। उन्होंने पडरौना नगर के अंतिम सीमा तक विकास कार्य को पहुंचाने का अपने प्रण को दोहराते हुए कहा कि पडरौना नगर की सम्मानित जनता के विश्वास और आशीर्वाद से ही सम्भव हो सका है कि गांव और शहर एक साथ विकास की राह चल रहे हैं। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल बुलबुल, ईओ संतराम सरोज, सभासद रामाश्रय गौतम, भोली जायसवाल के अलावा अनुप गौड़, बृजेश शर्मा, कुन्दन सिंह, अमित जायसवाल, सचिन साहा, मंथन सिंह, राजेश कुशवाहा, विनय मद्धेशिया, अजय शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular