Sunday, April 28, 2024
spot_img
HomeMarqueeबाल संरक्षण इकाई की बैठक हुई संपन्न

बाल संरक्षण इकाई की बैठक हुई संपन्न

अवधनामा संवाददाता

0 बैठक में 25 25 गांव को किया गया संरक्षित

0 बालिकाओं के पठान पठान सुरक्षा संबंधित दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

सोनभद्र/ब्यूरो। जनपद सोनभद्र में यूनिसेफ, एक्शनएड द्वारा मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय बाल संरक्षण की बैठक का आयोजन किया गया जिला प्रोबेशन अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक की शुरुआत की गई जिसमें एक्शनएड से जिला समन्वयक निशा कुरैशी द्वारा मीटिंग की शुरुआत की गई बताया गया एक्शनएड द्वारा सोनभद्र के दो ब्लॉक मे बाल संरक्षण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें 25-25 गांव को लिया गया है इस कार्यक्रम का उद्देश्य है किशोरियों को सशक्त बनाना उन्हें सामाजिक सुरक्षा योजना से जोड़ना, बाल सभा का गठन व बाल हितैषी गांव का निर्माण, आउट ऑफ स्कूल बच्चों,ड्रॉप आउट बच्चों का चिन्हकन व स्कूल में नामांकन दिव्यांग बच्चों का चिन्हाकन व उन्हें सामाजिक सुरक्षा योजनाओ से जुड़ाओ, बाल श्रम में लिफ्ट बच्चों का चिन्हाकन व उन्हें बाल श्रम से मुक्त करना, बाल विवाह की रोकथाम, बाल तस्करी की रोक थाम को लेकर निशा कुरैशी द्वारा बताया गया और प्रधान जी लोगों से यह आगरा किया गया कि वह अपने गांव में इस चीज को सुनिश्चित करें कि बाल हितैषी गांव का निर्माण हो सके
जिला प्रवेशन अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा द्वारा प्रोबेशन द्वारा चल रही कई योजनाओं के बारे में बताया गया (स्पॉन्सरशिप )जिसमें ऐसे बच्चे जो आर्थिक रूप से कमजोर है या उनके माता-पिता नहीं है या वह दिव्यांग है ऐसे बच्चों को सरकार द्वारा दी जा रही मदद धनराशि के बारे में भी बताया ताकि वह बच्चे अपने जीवन को सही तरह से जी सके वह अपनी पढ़ाई को जारी रख सके इसी क्रम में डीपीओ सर द्वारा 5 ग्राम पंचायत को बाल मैत्री ग्राम पंचायत बनाने की घोषणा की गई जिसमें उपस्थित ग्राम प्रधान की सहमति हुई ग्राम पंचायत लेबल पर बाल संरक्षण की नियमित बैठक को लेकर चर्चा किया
उपस्तिथ हुवे ग्राम प्रधान अध्यक्ष सुरेश शुक्ला, ग्राम प्रधान प्रवेश त्रिपाठी, ग्राम प्रधान अमरजीत दुबे, जिला बाल संरक्षण इकाई, ग्राम पंचायत अधिकारी प्रवीण कुमार, वन स्टाफ सेंटर आंगनवाड़ी, मुख्य सेविका, आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular