मुख्यमंत्री के सम्बोधन व लाभार्थियों से संवाद एल0ई0डी0 वैन से प्रसारण

0
168

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो योजनाओं की संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का पईका बभनियाव, शिवद्वार, बारी महेवा, सेन्दुर,सुपाचुआ,जामपानी में
हुआ आयोजन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के सम्बोधन व लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम का एल0ई0डी0 वैन के माध्यम से किया गया सजीव प्रसारण ’विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान लोगों ने अपने अनुभव ‘‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’’ किये साझा ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ कार्यक्रम का आयोजन विकास खण्ड राबर्ट्सगंज के पईका, विकास खण्ड चतरा के बभनियाव, विकास खण्ड घोरावल के शिवद्वार, विकास खण्ड करमा के बारी महेवा, सेन्दुर तथा विकास खण्ड म्योरपुर के सुपाचुआ व जामपानी ग्राम पंचायत में किया गया, इस मौके पर एल0ई0डी0 वैन के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के सम्बोधन व लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम का संजीव प्रसारण दिखाया गया व एल0ई0डी0 वैन के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित जन समुदाय को दी गयी, जिसको भारी संख्या में उपस्थित जनमानस ने देखा और सराहना की। इस दौरान विकास खण्ड राबर्ट्सगंज के ग्राम पंचायत पईका में ब्लाक प्रमुख अजीत रावत व जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव सहित, लाभार्थीगण व अन्य जनप्रतिनिधिगण ने मुख्यमंत्री के सम्बोधन का लाईव प्रसारण को देखा, इस दौरान विभिन्न योजनाआंें के लाभार्थियों को स्वीकृति-प्रमाण पत्र का वितरण किया गया, जिसमें-मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, एल0पी0जी0 गैस कनेक्शन,निःशुल्क खाद्य सामग्री, घरौनी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, एन0आर0एल0एम0 समुह की महिलाओं को चेक, मनरेगा जाॅबकार्ड का वितरण भी किया गया, इस दौरान बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, स्वास्थ्य विभाग,कृषि, शिक्षा विभाग, उद्यान विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग, एन0आर0एल0एम0 विभाग, बैंक सम्बन्धी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से सम्बन्धित लगाये गये विभिन्न स्टालों का अवलोकन ब्लाक प्रमुख राबर्ट्सगंज अजीत रावत द्वारा किया गया, और योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी भी प्राप्त की। विकास खण्ड चतरा के बभनियाव व विकास खण्ड करमा के बारी-महेवा गांव में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा अजीत चैबे, विधायक घोरावल के प्रतिनिधि सुरेन्द्र मौर्या, परियोजना निदेशक आर0एस0 मौर्या सहित लाभार्थीगण व जनमानस उपस्थित रहें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here