मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह पंजीकरण को लेकर विधायक रामचंद्र यादव ने की बैठक

0
234

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। शासन का निर्देश 1 से 15 दिसम्बर के मध्य आयोजित हो मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जनमानस की रूचि दिनों दिन बढ़ती जा रही है बढ़ते हुए विश्वास के कारण 17 नवम्बर तक रुदौली ब्लॉक से 101, मवई ब्लॉक से 38 और नगर पंचायत माँ कामाख्या तथा रुदौली नगर से 9 आवेदन अब तक ऑनलाइन प्राप्त हुए है यह बातें रुदौली विधायक रामचंद्र यादव द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में अधिक से अधिक भागीदारी बढ़ाने के लिए बुलाई गई बैठक में कही उन्होंने कहाकि एडीओ समाज कल्याण द्वारा दी गई जानकारी के मुताविक रुदौली ब्लॉक के अलावा ब्लॉक मवई और दोनों नगर पंचायतों में संख्या कम है, सभी कार्यकर्ताओ को अपनें प्रयास से इसी एक सप्ताह में 200 की संख्या पार करना है उपस्थित लोगों को बताया गया कि पिछली बार के बिपरीत इस बार आबेदन जमा करने की प्रक्रिया में शासन स्तर से बदलाव हुआ है अब शादी की इच्छुक बेटियाँ अपना आवेदन केवल ऑनलाइन ही भर सकती हैं अब सम्पूर्ण प्रदेश में कोई फॉर्म ऑफ़ लाइन नहीं जमा होगा तथा वर्तमान सत्र में शासन नें शादी समारोह कार्यक्रम 1 से 15 दिसम्बर के मध्य आयोजित करने का निर्देश जारी किया है इसलिए आगामी दिसम्बर माह में 1 से 5 दिसम्बर के बीच रुदौली विधायक रामचंद्र यादव की गरिमामयी उपस्थित में रुदौली विधानसभा का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न होगा, एवं पूर्व की भांति कन्या के बैंक खाते में रुपया पैतीस हजार (35000=00) तथा रुपया दस हजार (10000=00) का ग्रहस्थी का सामान दिया जायेगा, पूर्व अध्यक्ष प्रधान संघ रुदौली राम प्रेस यादव नें कहाकि जिन लाभार्थियों नें अभी तक फॉर्म नही भरा है लड़की का आधार कार्ड, पासबुक, आय व जाति प्रमाण पत्र, फोटो व मोबाईल नम्बर तथा लड़का का आधार कार्ड, फोटो, मोबाईल नम्बर व माता का नाम ले जाकर जनसेवा केंद्र से समाज कल्याण विभाग उ. प्र. की बेबसाईट पर जाकर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह हेतु ऑनलाइन कराकर हार्डकॉपी रुदौली मवई ब्लॉक में एडीओ समाज कल्याण के पास शीघ्र जमा कर दें बैठक में पूर्व प्रधान अरविन्द वर्मा, विकास मिश्रा, प्रधान विक्रमा यादव, पूर्व प्रधान राम लखन रावत, प्रधान राजेंद्र कुमार, प्रधान राम बरन चौहान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम भवन रावत, भाजपा नेता निर्मल शर्मा, अखिलेश रावत, मल्हू गुप्ता, राजेश वर्मा सहित दर्जनो कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here