Thursday, May 2, 2024
spot_img
HomeMarqueeचुनावी मौसम में चुनाव की नहीं सब्जियों की बढ़ती क़ीमत से जनता...

चुनावी मौसम में चुनाव की नहीं सब्जियों की बढ़ती क़ीमत से जनता है परेशान

चरखी दादरी. हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) के मौसम में प्याज (Onion) की बढ़ती कीमतों का असर चुनाव पर पड़ सकता है. चुनावी मौसम में सब्जियों (Vegetable) के भाव आसमान छू रहे हैं ।

विधानसभा चुनाव को लेकर चौपाल व बैठकों में चुनावी चर्चाओं के बजाय लोग सब्जियों के बढ़े दामों को लेकर चर्चा कर रहे हैं. प्याज के साथ-साथ अन्य सब्जियां महंगी होने के चलते लोगों के बीच चुनावी बातें गौण हो गई हैं. सब्जियों की बढ़ी कीमत की वजह से हर घर का बजट बिगड़ गया है.

मंडी में सब्जी खरीदने पहुंचा ग्रामीण जगपाल ने बताया कि उसे चुनाव को लेकर कोई रुचि नहीं है, क्योंकि इस समय उसे परिवार के पालन-पोषण को लेकर समस्या है. इस समय सब्जियों के भाव इतने ज्यादा बढ़े हुए हैं कि इन्हें खरीदना आम आदमी के लिए मुश्किल हो गया है.

दुकानदार राजेश जाखड़ ने बताया कि महंगाई बढ़ने के कारण लोगों में चुनाव को लेकर खास रुचि नहीं बल्कि सब्जियों के बढ़े दामों को लेकर बातें होती हैं. वहीं नागरिक रतीराम ने बताया कि सब्जियों के बढ़े दामों के बाद लोग चुनावी बातें भूल गए हैं. आमजन को खाने के लाले पड़े हैं. चौपालों पर महंगाई को लेकर ही चर्चाएं की जा रही हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular