अवधनामा संवाददाता
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर लगाया विधिक शिविर
ललितपुर। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्द्रोदय कुमार के निर्देशन में सचिव सुरेखा द्वारा ग्राम पनारी स्थित एक महिला महाविद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं के विधिक अधिकार व सर्वाइकल कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सहायक मुख्य चिकित्साधिकारी डा.वीरेन्द्र सिंह, पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डा.सौरभ सक्सेना, महिला चिकित्सालय से डा. स्वाति खरे ने बालिकाओं को महिलाओ से संबंधित बीमारियां, सर्वाइकल कैंसर के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया। प्रोबेशन अधिकारी ने बालिकाओं एवं महिलाओं के लिये सरकार द्वरा संचालित योजनाओं के बारे में बालिकाओं को जानकारी प्रदान की। निधि सिंह एड. ने बालिकाओं को उनके विधिक अधिकार एवं रश्मि श्रीवास्तव के द्वारा बालिकाओं की कांउसिलिंग की गयी। महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा मां सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गयी। इस अवसर पर विधि महाविद्यालय की ओर से सौरभ यादव, प्राचार्य डा.महेश कुमार एवं प्राचार्य डा.कमलेश मौर्य, गंगाराम विश्वकर्मा, शुभी जैन, कल्पना बुन्देला, अमित निरंजन आदि उपस्थित रहे।