केन्द्र सरकार समझती है पसमांदा समाज की पीड़ा और उनकी जरूरत, वही असली हिमायती- सलमानी समाज

0
216

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। सलमानी सविता वेलफेयर एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक जिलाध्यक्ष मोहम्मद जुबेर सलमानी की अध्यक्षता में उनके आवास लखपेड़ाबाग में हुई।
बैठक में लगभग सभी ब्लाकों के अध्यक्ष ने शिरकत की। बैठक में जिला अध्यक्ष ने महिला प्रकोष्ठ नवाबगंज सदर विधान सभा अध्यक्ष पद पर गीता देवी को जिम्मेदारी देकर नियुक्त किया। गीता देवी ने आश्वासन दिया कि वो हमेशा समाज के प्रति समर्पित है। कहा कि हमारा संगठन गरीबों, लचारों की मदद करता आ रहा है और हम सभी को खास कर अपने पड़ोसियों की मदद करनी चाहिए क्योंकि पहले उनका हक है फिर चाहे वो किसी भी बिरादरी व मजहब के हो। संगठन का असल मकसद समाज की सेवा करना और बताया कि बिरादरी में राजनीति करने वालों से सावधान रहने की जरूरत है ऐसे लोगों ने केवल बिरादरी को इस्तेमाल करने का काम किया है और यहीं नहीं, पूरे प्रदेश में यही हाल है। हमें आप को संगठित होने की जरूरत है किसी के पीछे पीछे भागने से हिस्सेदारी नही मिलती है आने वाले वक्त में पूरे प्रदेश में संगठन द्वारा बिरादरी के आधार फोटोकॉपी जमा कर जनगणना का काम किया जाएगा। हमारी बिरादरी ने चिकित्सा के क्षेत्र में जर्राह, हकीम बनकर काम किया, तो दूसरी ओर अपनी बेहतर कला की वजह से दाढ़ी बाल संवारकर लोगों के चेहरों को निखारने का काम किया। समाज की इतनी खिदमत करने के बाद भी उसे नव्वा जैसे जातिसूचक शब्दों का सामना करना पड़ रहा है किसी भी सरकार से छिपा नहीं है हमारा समाज संगठन के माध्यम से सरकार से गुजारिश करता है कि तत्काल ऐसे जाति सूचक शब्द को बैन करे और सजा तय करें जिससे बिरादरी मानसिक तौर पर स्वस्थ हो सके। हम सभी मौजूदा सरकार से उम्मीद करते है कि बेहतर फैसला लेकर हम सलमानी और सविता बिरादरी वालों को उनके हक और अधिकार और समाज में मान सम्मान को बरकरार रखने का काम करेगी। क्योंकि अपने आप को सेकुलर पार्टियां कहने वाली पार्टियों ने हमेशा हमारे समाज का वोट लिया और बदले में सिर्फ और सिर्फ मायूसी हाथ लगी। अगर आज हमारे समाज का भला कर सकती है तो वो मौजूदा सरकार है जो पिछड़ों और पसमांदा मुस्लिम समाज के दर्द को समझ रही है और उनके हित में काम कर रही है। मास्टर सज्जाद अली सलमानी को मसौली ब्लॉक प्रचार मंत्री के पद पर मनोनीत कर जिम्मेदारी सौंपी। इस मौके पर जिला महामंत्री आलम सलमानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हसन सलमानी, जिला प्रचार मंत्री बबलू ठाकुर, मसौली ब्लॉक अध्यक्ष आरिफ सलमानी, कोषाध्यक्ष कलीम सलमानी, इनायत रसूल सलमानी, उप मीडिया प्रभारी अनस सलमानी, पूर्व जिला अध्यक्ष मुस्ताक सलमानी, गुलाम रसूल सलमानी, बाबू सलमानी, अबुल हसन सलमानी, हिदायत रसूल उर्फ हादी, रईस सलमानी, कैफ सलमानी, कल्लू सलमानी, इखलाक सलमानी, मुमताज सलमानी, जिलानी सलमानी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here