केन्द्र व प्रदेश सरकार ने गरीबों के उत्थान के लिए किए ऐतिहासिक कार्यः उप मुख्यमंत्री

0
114

अवधनामा संवाददाता

 उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने जनसभा को किया संबोधित
 जनसभा में गिनाई भाजपा सरकार की उपलब्धियां

बांदा। बुधवार को उप मुख्यमंत्री उप्र सरकार बृजेश पाठक ने जीआईसी ग्राउण्ड में सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के अन्तर्गत केन्द्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल में महत्वपूर्ण विकास एवं बदलाव हुआ है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने गरीबों के उत्थान एवं उनके जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए अनेकों महत्वपूर्ण एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को संचालित कर अंतिम छोर के व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि विश्व में भारत की छवि नये रूप में विकसित देश के रूप में उभरी है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत गरीबों को आवास, आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत गरीबों को 5 लाख तक चिकित्सा सहायता की सुविधा, किसान सम्मान निधि योजना, उज्जवला योजना से प्रत्येक घरों तक गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने के साथ कोरोना काल से 80 करोड़ लोंगो को निःशुल्क राशन वितरण किया जा रहा है। केन्द्र सरकार द्वारा कोरोना काल में लोंगो के जीवन को बचाने के लिए अपने देश में ही वैक्शीन बनाकर देशवासियों को बचाने के साथ ही अन्य पडोसी देशों को भी उपलब्ध कराया गया है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं में बढोत्तरी हेतु प्रत्येक जिले में नये मेडिकल कॉलेज बनाये जा रहे हैं। इसके साथ ही सड़कों, पुलों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है तथा महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार लाने हेतु योजनायें संचालित की गयी हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा धारा-370 को हटाने, तीन तलाक कानून को खत्म करने जैसे महत्वपूर्ण कार्य किये गये हैं। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद कानून का राज स्थापित करते हुए नये-नये उद्योग स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु गुण्डों एवं अराजक तत्वों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की गयी है। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड के विकास हेतु बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण किया गया है तथा चित्रकूट जनपद में नये एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूर्ण होने वाला है, जिससे यहां के लोंगो को आवागमन में बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक विरासत को सहेजने व सवारने के लिए काशी विश्वनाथ कॉरीडोर एवं अन्य सांस्कृतिक विरासतों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। बुन्देलखण्ड में हर-घर-नल-जल योजना से गॉवों में पानी की टंकियो का निर्माण कर पेयजल उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था की जा रही है।
इस अवसर पर प्रदेश के जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश का सम्मान विश्व में बढाया है तथा देश की र्प्रगति, अर्थ व्यवस्था एवं विकास को दृष्टिगत रखते हुए अन्य देशों की निगाह भारत की ओर हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने जनपद बांदा के ग्राम लुकतरा के प्रधान द्वारा किये गये कार्यों की चर्चा की है, जिससे कि जनपद बांदा का नाम भी रोशन हुआ है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा डिफेन्स कॉरीडोर, केन-बेतवा लिंक परियोजना को बनाये जाने का कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में सांसद बांदा-चित्रकूट आर0के0ंसिह पटेल, विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी एवं विधायक नरैनी श्रीमती ओममणि वर्मा ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे महत्वपूर्ण एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती बासू, जिलाध्यक्ष संजय सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here